क्या ट्रंप PM मोदी को भी किडनैप कर लेंगे? पूर्व सीएम के बयान से मचा सियासी बवाल
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 08:40 PM (IST)
नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को खुलकर सवाल उठाया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'किडनैप' करेंगे। श्री चव्हाण ने यहां मीडिया से कहा, ' पचास प्रतिशत टैरिफ के साथ व्यापार बिल्कुल संभव नहीं है।
असल में यह भारत-अमेरिका व्यापार को रोकने जैसा है, खासकर भारत से अमेरिका को होने वाले एक्सपोर्ट को। चूंकि सीधा प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता, इसलिए टैरिफ को व्यापार रोकने के लिए एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। भारत को यह सहना पड़ेगा।'
उन्होंने कहा, 'हमारे लोगों को पहले अमेरिका को निर्यात से जो मुनाफा होता था, वह अब नहीं मिलेगा। हमें वैकल्पिक बाजारों की तलाश करनी होगी और उस दिशा में प्रयास पहले से ही चल रहे हैं।' इसके बाद अचानक उन्होंने खुलकर सवाल उठाया और कहा, 'क्या होगा अगर ट्रंप ने भारत के साथ भी वही किया जो उसने वेनेजुएला के साथ किया?'
उन्होंने कहा 'अब सवाल यह है कि क्या वेनेजुएला में जो हुआ, वैसा ही कुछ भारत में हो सकता है। क्या ट्रंप हमारे प्रधानमंत्री को किडनैप करेंगे?' श्री चव्हाण ने ये टिप्पणियां अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए भारी टैरिफ को लेकर प्रधानमंत्री पर कांग्रेस पाटर्ी के हमले को जारी रखते हुए की।
भाजपा का पलटवार
चव्हाण के इस बयान को लेकर भाजपा ने भी कड़ा पलटवार किया है। पार्टी नेताओं ने इसे गैर-जिम्मेदार बयान, देश के प्रधानमंत्री का अपमान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया। भाजपा नेताओं का कहना है कि इस तरह की तुलना करना न सिर्फ गलत है, बल्कि इससे अनावश्यक डर और भ्रम फैलता है।
सियासी बयानबाज़ी तेज
इस बयान के बाद साफ है कि एक तरफ कांग्रेस अमेरिका की नीतियों और टैरिफ को लेकर सरकार पर सवाल उठा रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा इसे देश की सुरक्षा और सम्मान से जोड़कर कांग्रेस पर हमला बोल रही है। फिलहाल यह मुद्दा सोशल मीडिया और राजनीतिक मंचों पर तेज़ बहस का विषय बना हुआ है।
