दिल्ली ब्लास्ट में अपनों को खोने वालों के लिए रेखा सरकार दे रही 10 लाख रुपए का मुआवजा, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 06:00 AM (IST)
नेशनल डेस्कः 10 नवंबर की शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक चलती कार में हुए जोरदार धमाके ने पूरे देश को झकझोर दिया। शाम 7 बजे के करीब हुए इस विस्फोट में i20 कार चंद सेकंड में आग का गोला बन गई और आसपास का इलाका दहशत से भर गया। इस दर्दनाक घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। राजधानी में हुए इस आतंकी हमले ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया है और पूरे शहर में अलर्ट घोषित है।
इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीड़ित परिवारों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने कहा—“सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और किसी भी पीड़ित को सहायता मिलने में देर नहीं होगी।”
10 लाख रुपये का मुआवजा—कौन पाएगा?
दिल्ली सरकार ने ब्लास्ट पीड़ितों के लिए निम्न राहत राशि घोषित की है:
-
मृतकों के परिजनों को – 10 लाख रुपये
-
स्थायी रूप से अपंग हुए घायलों को – 5 लाख रुपये
-
गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को – 2 लाख रुपये
-
इलाज और पुनर्वास का पूरा खर्च भी सरकार उठाएगी
रेखा गुप्ता ने बताया कि सभी लाभार्थियों की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में DBT के जरिए ट्रांसफर की जाएगी, ताकि किसी तरह की देरी न हो।
कैसे मिलेगा मुआवजा?—पूरी प्रक्रिया समझें
अगर इस घटना में आपका कोई अपना घायल हुआ है या आप किसी मृतक के परिजन हैं, तो सरकार द्वारा घोषित राहत राशि पाने के लिए आपको ये प्रक्रिया अपनानी होगी:
1. जरूरी दस्तावेज तैयार करें
आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं- मृतक/घायल का डेथ सर्टिफिकेट या मेडिकल रिपोर्ट, पहचान पत्र (आधार/वोटर आईडी), बैंक पासबुक की कॉपी (आवेदक के नाम), पते का प्रमाण और संबंधित थाने में दर्ज FIR या घटना की रिपोर्ट की कॉपी।
2. कहां जमा करना है आवेदन?
दस्तावेज तैयार होने के बाद आवेदन निम्न जगहों में जमा किया जाता है- दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) या जिला राजस्व कार्यालय (DM/SDM कार्यालय)। स्थानीय पुलिस थाना भी आवेदन फॉरवर्ड करने में मदद करता है।
3. जांच प्रक्रिया
राजस्व विभाग और DDMA टीम दस्तावेज़ों की जांच करेगी। मृतक/घायल की पहचान, बैंक विवरण और घटना से जुड़ी पुष्टि होने के बाद मुआवजा स्वीकृत किया जाता है।
4. खाते में सीधे राशि ट्रांसफर
जांच पूरी होते ही राहत राशि सीधे बैंक खाते में भेज दी जाती है। गंभीर घायलों के इलाज का पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी — दवाओं, सर्जरी और बाद की चिकित्सा देखभाल सहित।
सरकार का संदेश
रेखा गुप्ता ने कहा— “यह राहत सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि उन परिवारों के प्रति हमारी संवेदना का प्रतीक है, जिन्होंने अपने प्रियजन खो दिए। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है और हर प्रभावित परिवार को तुरंत सहायता दी जाएगी।”
