पश्चिम बंगाल के गवर्नर बोले- विश्वविद्यालयों को भ्रष्टाचार-हिंसा मुक्त बनाने की लड़ाई जारी रखूंगा

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राज्य के विश्वविद्यालयों को भ्रष्टाचार और हिंसा से मुक्त रखने की अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। राज्यपाल का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब राज्य के कुछ विश्वविद्यालयों में राज्यपाल की ओर से अंतरिम कुलपतियों की नियुक्तियों को लेकर राज्य सरकार तथा राजभवन के बीच तनातनी है। राज्यपाल बोस ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि राज्य के विश्वविद्यालय हिंसा मुक्त हों और देश में सर्वश्रेष्ठ हों।'' उन्होंने रवीन्द्र नाथ टैगोर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद के नाम का उल्लेख करते हुए वादा किया कि वह ‘‘भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षा जगत'' के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।

कुलपतियों को गुंड़ों द्धारा धमकी दी गई 
अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति संबंधी राजभवन के हालिया कदम के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार की ओर से अतीत में की गईं नियुक्तियों के खिलाफ शीर्ष अदालत के फैसले के मद्देनजर मैंने अंतरिम कुलपतियों की नियुक्तियां कीं।'' उन्होंने दावा किया, ‘‘पांच (अंतरिम) कुलपतियों को इस्तीफा देना पड़ा। क्यों? उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें गुंडों द्वारा धमकी दी जा रही थी, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उन पर दबाव डाल रहे थे। यह बात (अंतरिम) कुलपतियों ने मुझे बताई। इसलिए उनमें से पांच ने इस्तीफा दे दिया। मैंने उनसे इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा। उन्होंने डर के कारण इस्तीफा दे दिया।''

बोस ने दावा किया, ‘‘पहले नियुक्त किये गये कुछ कुलपतियों के खिलाफ भ्रष्टाचार, यौन उत्पीड़न और राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप थे।'' राज्य सरकार के इस दावे के बारे में कि वह राज्य विश्वविद्यालयों के अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति करके अपनी सीमा लांघ रहे हैं, बोस ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने आपको (उच्च शिक्षा विभाग) आदेश दिया है...आपकी कार्रवाई को अवैध ठहराया गया था। नियुक्त कुलपतियों को इस्तीफा देना पड़ा। फिर कुलपति कौन होगा? ऐसी स्थिति में मैंने अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की।'' बोस ने कहा कि कुछ महीने पहले उनके द्वारा अंतरिम कुलपतियों की प्रारंभिक नियुक्ति के बाद राज्य शिक्षा विभाग ने कार्रवाई को गलत बताया था जबकि ‘‘उच्च न्यायालय ने पाया कि मेरी कार्रवाई सही थी।''

कुछ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं
राज्य विश्वविद्यालयों के कुछ कुलपतियों के खिलाफ आरोपों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कुछ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं, कुछ के खिलाफ महिला छात्रों के उत्पीड़न के आरोप हैं। यही कारण है कि मैं अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति करते समय राज्य सरकार की पसंद के अनुसार नहीं चल सकता।'' लगभग एक महीने पहले यादवपुर विश्वविद्यालय के एक स्नातक छात्र की मौत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना दुखद थी।''

उन्होंने कहा, ‘‘सत्रह वर्षीय एक लड़के की जान चली गई...यादवपुर जैसे विश्वविद्यालय में। मैं प्रण ले रहा हूं, मैं नेता जी, रवीन्द्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानन्द के नाम की शपथ ले रहा हूं, हम इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे। इस घटना की जांच कराई जायेगी।'' बोस ने कहा कि बंगाल की अगली पीढ़ी राज्य की सबसे बड़ी संपत्ति है। उन्होंने टैगोर के ‘बांग्लार माटी बांग्लार जोल' गीत का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हम बंगाल के लिए कुछ अच्छा काम करना चाहते हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News