Bank Holiday Today: बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! आज इन राज्यों में नहीं खुलेंगे बैंक, जानें क्यों?

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 08:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिसंबर का महीना अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और नए साल की आहट शुरू हो चुकी है। यदि आप इस महीने के बचे हुए दिनों में बैंक से जुड़ा कोई ज़रूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज गुरुवार 18 दिसंबर 2025 को देश के कुछ हिस्सों में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अपना कीमती समय बचाने के लिए बैंक जाने से पहले छुट्टियों की यह लिस्ट ज़रूर देख लें।

आज किन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के अनुसार 18 दिसंबर को मुख्य रूप से दो राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है:

  1. छत्तीसगढ़: यहां गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर सभी बैंक बंद रहेंगे।

  2. मेघालय: यहां प्रसिद्ध कवि यू सोसो थाम (U Soso Tham) की पुण्यतिथि के सम्मान में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

इन दो राज्यों को छोड़कर देश के अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे और कामकाज जारी रहेगा।

बैंक बंद होने पर क्या करें?

भले ही इन राज्यों में बैंक की शाखाएं (Branches) बंद रहेंगी लेकिन ग्राहकों को घबराने की ज़रूरत नहीं है। डिजिटल बैंकिंग के इस दौर में कई सेवाएं चालू रहती हैं। आप मोबाइल ऐप या वेबसाइट के ज़रिए फंड ट्रांसफर और अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। कैश निकालने या जमा करने के लिए एटीएम मशीनें हमेशा की तरह काम करेंगी। गूगल पे, फोन पे या पेटीएम जैसे यूपीआई माध्यमों से लेनदेन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

बैंक जाने से पहले ध्यान रखें ये बातें

चूंकि बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के स्थानीय त्योहारों और महापुरुषों की जयंती के आधार पर तय होती हैं इसलिए हर शहर में छुट्टियां अलग हो सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News