पत्नी गई बाथरूम, पति ने कहा- तुम ये करती हो, कांड खुला तो मचा बवाल!
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 04:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रिश्तों में शक कई बार गंभीर विवाद का कारण बन जाता है। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है, जहां एक पति को अपनी पत्नी पर शक था। उसने चोरी-छिपे पत्नी के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टॉल कर दिया, लेकिन जब पत्नी को इस बात का पता चला तो उसने ऐसा सबक सिखाया कि बेचारा पति रोता हुआ थाने पहुंच गया। यह मामला कानपुर के बिठूर इलाके का है। यहां एक युवक अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है और फैक्ट्री में काम करता है। पति को शक था कि जब वह काम पर जाता है तो उसकी पत्नी किसी से फोन पर लंबी-लंबी बातें करती है। अपनी शंका को दूर करने के लिए उसने अपने दोस्त से मोबाइल रिकॉर्डिंग का तरीका सीखा और एक दिन जब पत्नी बाथरूम गई तो उसने तुरंत उसके मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टॉल कर दिया।
रिकॉर्डिंग सुनने के लिए छत पर चढ़ा, फिर पकड़ा गया
अगले दिन जब पति काम से लौटा, तो उसका दिमाग सीधे पत्नी के मोबाइल पर गया। वह छत पर जाकर दिनभर की कॉल रिकॉर्डिंग सुनने लगा। इस बीच पत्नी ने जब अपना मोबाइल नहीं देखा तो उसे शक हुआ और वह ढूंढते-ढूंढते छत पर जा पहुंची। वहां पति को रिकॉर्डिंग सुनते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जैसे ही पत्नी को पता चला कि उसका पति चोरी-छिपे उसकी बातें रिकॉर्ड कर रहा था, उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पत्नी ने बिना देरी किए बेलन उठाया और पति की जमकर धुनाई कर दी। गुस्से में आकर पत्नी ने उसे घर से भी निकाल दिया और साफ कह दिया कि अब घर में घुसने की कोशिश मत करना।
रोता हुआ पति पहुंचा थाने, पुलिस भी रह गई दंग
पत्नी की पिटाई से डरा पति सीधा बिठूर थाने पहुंचा और पुलिस से कहा, "मुझे मेरी बीवी से बचाओ।" जब पुलिस ने पूछा कि क्या हुआ तो उसने पूरी कहानी सुनाई। पुलिस भी यह सुनकर असमंजस में पड़ गई कि रिपोर्ट दर्ज करें या दोनों के बीच समझौता करवाएं।
थाने में घंटों पंचायत, फिर हुआ समझौता
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्नी को थाने बुलाया। वहां एक घंटे तक पंचायत चली, जहां पति ने अपनी गलती मान ली और पत्नी ने भी मामले को तूल न देने का फैसला किया। पुलिस ने पति के मोबाइल से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डिलीट करवा दिया और दोनों को समझाकर घर भेज दिया।