अब यहां SIR ड्यूटी में लगे BLO ने जहर खाकर दी जान, पत्नी से कहा था- SDM और BDO कर रहे थे परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 11:18 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) के तौर पर कार्यरत एक शिक्षक की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गई। शिक्षक की ड्यूटी जिले के नवाबगंज विकास खंड में एसआईआर कार्य में बीएलओ के रूप में लगी थी। वहीं, मरने से पहले BLO विपिन यादव की पत्नी सीमा यादव ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें BLO विपिन यादव ने तरबगंज SDM, नवाबगंज BDO और लेखपाल पर परेशान करने का आरोप लगाया। हालांकि, DM प्रियंका निरंजन ने इन आरोपों को गलत बताया था।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आलोक कुमार ने यहां बताया कि जौनपुर जिले के मालानी सराय खास निवासी विपिन यादव नवाबगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय जैतपुर माझा में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात थे। उनकी बीएलओ के रूप में खेमपुर ग्राम पंचायत में ड्यूटी लगी थी। उन्होंने बताया कि आज सुबह बीएलओे ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। 

हालत खराब होने पर साथी शिक्षकों ने उन्हें एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचीं और चिकित्सकों से स्थिति की जानकारी ली। चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ ले जाने का सुझाव दिया। 

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी (सदर) अशोक गुप्ता के साथ मरीज को लखनऊ भिजवाया मगर वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुमार ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक की दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थान जौनपुर में किया जाएगा। घटना के बाद से शिक्षकों में नाराजगी है। 

19 दिन में 6 राज्यों में 15 बीएलओ की मौत 
बता दें अब तक SIR अभियान के दौरान 19 दिन में 15 बीएलओ की मौत हो चुकी है। जिनमें गुजरात-MP में 4-4, बंगाल में 3, राजस्थान-तमिलनाडु-केरल में 3 मौतें शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News