अवैध संबंध के शक में पति ने उठाया खौफनाक कदम, धारदार हथियार से कर दी पत्नी की हत्या, फिर पहुंच गया थाने
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 05:54 AM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या करने के बाद रविवार सुबह थाने पहुंच गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
जाफरगंज क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) दुर्गेश दीप ने बताया कि राधानगर थाना क्षेत्र के झाऊपुर गांव में रविवार तड़के अजय सिंह (38) ने अपनी पत्नी शिखा सिंह (36) के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और सुबह करीब आठ बजे थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अजय सिंह ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से तंग आ गया था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच रात में विवाद हुआ और उसने हत्या कर दी।
अधिकारी ने बताया कि अजय मूलतः रमवा गांव का रहने वाला है और वह फतेहपुर शहर के देवीगंज में एक जनरल स्टोर की दुकान में काम करता है। उन्होंने बताया कि अजय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
