पत्नी रोज-रोज करने लगी एक ही डिमांड, तंग आकर पति ने मना किया तो...
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 04:36 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आगरा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां पति-पत्नी के बीच छोटी सी बात को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया की बात तलाक तक पहुंच गई। दरअसल, पत्नी को ऑनलाइन बाजार से खाना मंगवाने का शौक था, जबकि पति रोज-रोज बाहर से खाना मांगने से मना करता था। एक दिन इस मुद्दे पर दोनों में इतना झगड़ा बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई और पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा निवासी इस जोड़े की शादी 2024 में बड़े धूमधाम से हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन एक दिन पति ने पत्नी के लिए ऑनलाइन खाना मंगवाया। इस खाने के स्वाद को पत्नी ने इतना पसंद किया कि अब वह रोज़-रोज़ बाजार से खाना मंगवाने की जिद करने लगी। पति ने अपनी पत्नी को समझाया कि रोज़-रोज़ बाहर का खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए घर पर खाना बनाना चाहिए। लेकिन पत्नी इससे नाराज हो गई और दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। एक दिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद गुस्साई पत्नी अपने मायके चली गई और वहां से उसने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।
पुलिस ने इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया। काउंसलिंग के दौरान पति ने कहा कि एक बार उसने पत्नी के लिए ऑनलाइन खाना मंगवाया था, लेकिन फिर वह रोज़ खाने की जिद करने लगी। पति का कहना था कि पत्नी को समझाया था कि बाहर का खाना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है और घर पर खाना बनाना चाहिए। इसके बाद पत्नी ने पति से झगड़ा किया और मारपीट हो गई। पत्नी ने काउंसलिंग के दौरान बताया कि ऐसा कुछ नहीं था, बल्कि एक बार उसकी तबीयत खराब थी, तब उसने कहा था कि आज खाना बाजार से मंगवा लो। उसी बात पर पति ने झगड़ा शुरू कर दिया।
परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि दोनों की काउंसलिंग की गई और दोनों को समझाया गया। पत्नी से कहा गया कि वह घर पर खाना बनाए, जबकि पति से कहा गया कि कभी-कभी बाजार से खाना मंगवाना भी ठीक हो सकता है। अंततः दोनों के बीच समझौता करा दिया गया है और मामला सुलझा लिया गया है।