अलीगढ़: पत्नी लापता, ताजमहल में प्रेमी संग मिली, पति हैरान
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अलीगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह महिला सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में किसी अन्य पुरुष के साथ ताजमहल में घूमती हुई पाई गई। इस घटना ने न केवल शिकायतकर्ता पति को बल्कि पुलिस को भी आश्चर्यचकित कर दिया है।
पति द्वारा गुमशुदगी की शिकायत:
अलीगढ़ के रहने वाले शाकिर नामक व्यक्ति ने रोरावर पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी अंजुम के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शाकिर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अंजुम 15 अप्रैल से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। रोरावर थाने के प्रभारी शिव शंकर गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की कि शाकिर ने 18 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में शाकिर ने बताया कि वह एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया था। जब वह 15 अप्रैल को वापस घर लौटा, तो उसने पाया कि घर बंद था और उसकी पत्नी अंजुम अपने चार बच्चों के साथ गायब थी।
पड़ोसियों से मिली जानकारी:
शाकिर ने पुलिस को यह भी बताया कि पड़ोसियों ने उसे जानकारी दी कि उसकी पत्नी अंजुम घर से जाते समय सभी कीमती सामान भी अपने साथ ले गई थी। अपनी पत्नी और बच्चों की कुछ दिनों तक अपने स्तर पर तलाश करने के बाद, जब शाकिर को उनका कोई पता नहीं चला, तो उसने अंततः पुलिस से संपर्क कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सोशल मीडिया पर खुला राज:
गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के कुछ दिनों बाद, शाकिर के एक रिश्तेदार ने अंजुम को एक वीडियो में देखा। यह वीडियो अंजुम ने खुद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर साझा किया था। वीडियो में अंजुम को किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ताजमहल में घूमते हुए देखा गया। शाकिर ने वीडियो में अंजुम के साथ दिख रहे उस अज्ञात व्यक्ति को पहचान लिया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक उस व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।
पुलिस का अनुमान और आगे की कार्रवाई:
रोरावर थाने के प्रभारी शिव शंकर गुप्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अंजुम और उस अज्ञात व्यक्ति के बीच प्रेम संबंध थे। उन्होंने अनुमान लगाया कि शाकिर की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर अंजुम उस व्यक्ति के साथ भाग गई और ताजमहल घूमने चली गई। जिला पुलिस अलीगढ़ ने अब आगरा में अपने समकक्षों को इस मामले की सूचना दे दी है और जोड़े की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस दोनों की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।