iPhone की ऊंची कीमत का खुला राज! क्या आप जानते हैं आपके फोन का सबसे महंगा पार्ट कौन सा है?
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 06:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हर साल नए iPhone मॉडल्स के लॉन्च के साथ ही उनकी कीमतों को लेकर चर्चा तेज हो जाती है। लोग अक्सर यह सवाल उठाते हैं कि आखिर iPhone में ऐसा क्या है जो इसे अन्य स्मार्टफोन्स से इतना महंगा बनाता है? इसका जवाब है Apple की प्रीमियम क्वालिटी, हाई-टेक पार्ट्स और बेहतरीन सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन। लेकिन क्या आप जानते हैं कि iPhone का सबसे महंगा हिस्सा कौन सा है? आइए जानते हैं iPhone की ऊंची कीमत के पीछे के कारण और इसके सबसे कॉस्टली पार्ट के बारे में।
iPhone का कौन सा पार्ट है सबसे महंगा?
iPhone का सबसे महंगा और महत्वपूर्ण हिस्सा है इसका डिस्प्ले। Apple अपने iPhone में OLED या Super Retina XDR डिस्प्ले का इस्तेमाल करता है, जिसे सैमसंग और LG जैसी दिग्गज कंपनियां बनाती हैं। ये डिस्प्ले हाई-टेक होते हैं और इनमें HDR सपोर्ट, हाई ब्राइटनेस, बेहतर कलर एक्यूरेसी और स्मूथ टच रिस्पॉन्स जैसी खूबियां होती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone का डिस्प्ले अकेले 150 से 200 डॉलर (करीब 12,500 से 16,700 रुपये) तक का हो सकता है। यही कारण है कि iPhone का डिस्प्ले टूटने पर उसकी मरम्मत भी काफी महंगी होती है।
अन्य महंगे पार्ट्स
हालांकि डिस्प्ले iPhone का सबसे महंगा हिस्सा है, लेकिन अन्य पार्ट्स भी इसकी कीमत को आसमान छूने में अहम भूमिका निभाते हैं। Apple की A-सीरीज बायोनिक चिप, जो अपने शानदार परफॉरमेंस और ऊर्जा दक्षता के लिए जानी जाती है, डिजाइन और निर्माण में बहुत महंगी पड़ती है। इसके अलावा, iPhone का मल्टी-कैमरा सेटअप, जिसमें एडवांस सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और AI-बेस्ड प्रोसेसिंग होती है, भी काफी कॉस्टली है।
iPhone में इस्तेमाल होने वाले हाई-स्पीड NAND फ्लैश स्टोरेज की कीमत भी अन्य स्मार्टफोन्स की तुलना में ज्यादा होती है। इसके साथ ही, प्रीमियम बॉडी मटेरियल जैसे सर्जिकल-ग्रेड स्टेनलेस स्टील और सिरेमिक शील्ड ग्लास भी iPhone की लागत को बढ़ाते हैं। बैटरी, जो लंबी उम्र और तेज चार्जिंग के लिए डिजाइन की जाती है, भी इसकी कीमत में इजाफा करती है।
सॉफ्टवेयर और ब्रांड वैल्यू का योगदान
iPhone की ऊंची कीमत सिर्फ हार्डवेयर तक सीमित नहीं है। Apple का iOS ऑपरेटिंग सिस्टम, मजबूत सिक्योरिटी फीचर्स, लंबे समय तक मिलने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट्स और ऐप्स का शानदार ऑप्टिमाइजेशन इसे प्रीमियम बनाते हैं। इसके अलावा, Apple की रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) में भारी निवेश और ब्रांड वैल्यू भी iPhone को अन्य स्मार्टफोन्स से अलग करती है।