iPhone 17 Series Pre Booking: शुरू हुई प्री-बुकिंग, जानें कीमतें, ऑफर्स और डिलीवरी डेट

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 08:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: Apple की नई iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग 12 सितंबर से शुरू हो गई है। इस बार iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ-साथ नई Apple Watch और AirPods Pro 3 की भी बुकिंग की जा रही है। ग्राहकों के लिए यह मौका खास है क्योंकि फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स और Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के साथ कई आकर्षक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

प्री-बुकिंग कैसे करें?
iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स जैसे रिटेल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। ग्राहक घर बैठे आसानी से इन वेबसाइट्स पर जाकर अपनी पसंद के मॉडल की बुकिंग कर सकते हैं। 19 सितंबर से इन फोन की डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

प्री-बुकिंग पर आकर्षक ऑफर्स
क्रोमा और विजय सेल्स की वेबसाइट से ICICI और SBI कार्ड से पेमेंट पर 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर Flipkart Axis और Flipkart SBI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये तक कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है। वहीं, Apple की वेबसाइट पर अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI कार्ड से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।

iPhone 17 सीरीज की कीमतें

iPhone 17 के 256GB वेरिएंट की कीमत 82,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपये रखी गई है। यह फोन मिस्ट ब्लू, लैवेंडर, व्हाइट, सेज और ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा। iPhone 17 Pro Max के 256GB, 512GB, 1TB और 2TB वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 1,49,900 रुपये, 1,69,900 रुपये, 1,89,900 रुपये और 2,29,900 रुपये हैं। iPhone 17 Air के 256GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि 512GB वेरिएंट 1,54,900 रुपये और 1TB वेरिएंट 1,59,900 रुपये में मिलेगा। यह फोन स्काई ब्लू, क्लाउड व्हाइट, लाइट गोल्ड और स्पेस ब्लैक रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। iPhone 17 Pro के 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,34,900 रुपये, 1,54,900 रुपये और 1,74,900 रुपये है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News