iPhone 17 Series के लॉन्च के साथ होंगे बड़े बदलाव, ये 4 आईफोन मॉडल्स हो सकते हैं बाजार से आउट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 03:10 PM (IST)

गैजेट डेस्क: Apple हर साल अपनी नई iPhone सीरीज लॉन्च करने के बाद कुछ पुराने मॉडल्स को बाजार से हटाता है। इस साल Apple Event 2025 में iPhone 17 Series के साथ कुछ लोकप्रिय iPhone मॉडल्स के मार्केट से गायब होने की संभावना है। अगर आप भी नया आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं या पुराने मॉडल्स की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। Apple का "Awe Dropping Event 2025" टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस इवेंट में iPhone 17 Series, तीन नई स्मार्टवॉच, और नए AirPods के लॉन्च की उम्मीद है। हर साल की तरह इस बार भी Apple कुछ पुराने मॉडल्स को अलविदा कहने की तैयारी में है।

ये iPhone मॉडल्स हो सकते हैं डिस्कंटीन्यू

एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Series के लॉन्च होते ही Apple चार पुराने iPhone मॉडल्स को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटाने की तैयारी में है। इन मॉडल्स में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। कंपनी की साइट से हटाए जाने का मतलब है कि ये फोन अब Apple की ओर से नए यूज़र्स को उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। हालांकि, जब तक थर्ड-पार्टी रिटेलर्स जैसे Amazon और Flipkart के पास इनका स्टॉक मौजूद रहेगा, ग्राहक इन्हें वहां से खरीद सकेंगे। लेकिन जैसे ही स्टॉक खत्म होगा, ये मॉडल्स बाजार से पूरी तरह गायब हो जाएंगे।

डिस्कंटीन्यू का मतलब क्या है?

जब कोई डिवाइस डिस्कंटीन्यू की जाती है तो Apple सबसे पहले उसकी मैन्युफैक्चरिंग को पूरी तरह बंद कर देता है, इसके बाद उस मॉडल को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया जाता है। इसके साथ ही धीरे-धीरे थर्ड पार्टी रिटेल स्टोर्स जैसे Amazon और Flipkart पर भी वह मॉडल स्टॉक खत्म होने के बाद उपलब्ध नहीं रहता। यानी ग्राहक केवल तब तक ही इन डिस्कंटीन्यू मॉडल्स को खरीद सकते हैं जब तक रिटेलर्स के पास उनकी उपलब्धता बनी रहती है। ऐसे में अगर आप iPhone 15 या iPhone 16 Pro जैसे किसी पुराने मॉडल को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह सही समय है, क्योंकि यह "अब नहीं तो कभी नहीं" वाला मौका हो सकता है।

Apple हमेशा सभी मॉडल्स को एक साथ बंद नहीं करता। कुछ डिवाइसेस की कीमतों में कटौती करके उन्हें सस्ते विकल्प के रूप में पेश किया जाता है। ऐसे में जो ग्राहक कम बजट में iPhone लेना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है।

सिर्फ iPhones ही नहीं, ये डिवाइसेस भी होंगे बंद

iPhones के अलावा इस बार Apple कुछ अन्य प्रोडक्ट्स को भी डिस्कंटीन्यू कर सकता है, जिनमें Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 2 और AirPods Pro 2nd Gen शामिल हैं। इन सभी डिवाइसेस की मैन्युफैक्चरिंग बंद होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, जब तक इनका स्टॉक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon या Flipkart पर उपलब्ध रहेगा, तब तक ग्राहक इन्हें खरीद सकेंगे। लेकिन एक बार स्टॉक खत्म होने के बाद ये डिवाइसेस भी मार्केट से पूरी तरह गायब हो सकते हैं।

क्या अभी भी खरीदे जा सकते हैं डिस्कंटीन्यू मॉडल्स?

हाँ, लेकिन डिस्कंटीन्यू होने के बाद इन डिवाइसेस को खरीदना केवल सीमित समय के लिए ही संभव होता है। एक बार Apple इन्हें अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा देता है तो ग्राहक इन्हें सिर्फ थर्ड पार्टी रिटेलर्स जैसे Amazon और Flipkart से ही खरीद सकते हैं। जैसे ही इन प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद स्टॉक खत्म होता है, इन डिवाइसेस को पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है। इसके अलावा, डिस्कंटीन्यू मॉडल्स की कीमतों में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है। कई बार जब रिटेलर्स पुराने स्टॉक को क्लियर करना चाहते हैं तो इनकी कीमतों में कटौती कर दी जाती है, जिससे ग्राहक इन्हें सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।

iPhone 17 खरीदें या पुराने मॉडल्स पर रखें नजर?

अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी चाहते हैं तो iPhone 17 Series का इंतजार करें। लेकिन अगर आपका बजट सीमित है और आप iPhone के शानदार फीचर्स कम कीमत पर चाहते हैं तो डिस्कंटीन्यू होने वाले मॉडल्स आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

Apple Event 2025 कब और कहां देखें?

Apple का "Awe Dropping Event 2025" जल्द ही होने वाला है। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग आप Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, Apple TV App और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इवेंट की तारीख और समय के लिए आप Apple की वेबसाइट या न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स पर नजर बनाए रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News