iPhone 16 और iPhone 16 Plus खरीदने का सुनहरा मौका, कंपनी ने कम किए दाम
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 04:30 PM (IST)

गैजेट डेस्क: Apple ने बीते दिन iphone17 लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने अपनी कंपनी ने अपने पुराने मॉडल्स iphone16 की कीमतों को घटा दिया है। कंपनी हर साल नए मॉडल के लॉन्च के बाद पुराने मॉडल्स की सेल को जारी रखने के लिए कीमतें कम कर देती है। आइए जानते हैं इन नई कीमतों के बारे में-
भारत में iPhone 16 और 16 Plus की नई कीमतें
iPhone 17 के लॉन्च के बाद भारत में iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतें अब काफी कम हो गई हैं। आइए जानते हैं कि कौन से मॉडल की कितनी कीमत हो गई है।
- iPhone 16 (128GB): इसकी कीमत ₹79,900 से घटकर ₹69,900 हो गई है। इसका 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट बंद कर दिया गया है।
- iPhone 16 Plus (128GB): इसकी शुरुआती कीमत ₹89,900 से घटकर ₹79,900 हो गई है।
- iPhone 16 Plus (256GB): इसकी कीमत ₹99,900 से घटकर ₹89,900 हो गई है।
ये दोनों फोन अब ब्लैक, पिंक, टील, अल्ट्रामरीन और व्हाइट रंगों में उपलब्ध हैं और Apple के ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदे जा सकते हैं।
iPhone 16 और 16 Plus के Specifications-
iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों ही डुअल सिम (नैनो+eSIM) वाले स्मार्टफोन हैं। इनमें 3nm ऑक्टा-कोर Apple A18 चिपसेट है, जिसमें छह-कोर CPU, 5-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन शामिल है। ये दोनों ही फोन Apple इंटेलिजेंस फीचर को सपोर्ट करते हैं।
- iPhone 16: इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस 2,000 निट्स तक है। इसमें बेहतर सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन और डायनामिक आइलैंड फीचर भी है।
- iPhone 16 Plus: इसमें 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन है, बाकी स्पेसिफिकेशंस iPhone 16 जैसे ही हैं।