iPhone 17 Pro Max ने कीमत के मामले में Royal Enfield को भी पीछे छोड़ा, जानते हैं इस अनोखे कंपेरिज़न का कैलकुलेशन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 12:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: क्या आपने कभी किसी बाइक और फोन की तुलना के बारे में सोचा है? हालांकि ऐसा सोचना और सुनना काफी अजीब लग सकता है। क्या आप सोच सकते हैं कि एक स्मार्टफोन की कीमत एक शानदार मोटरसाइकिल से भी ज्यादा हो सकती है? यह अब हकीकत बन चुका है! Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च की है और इसके टॉप-एंड मॉडल iPhone 17 Pro Max 2TB की कीमत ने सबको हैरान कर दिया है। भारत में इसकी कीमत ₹2,29,900 रखी गई है, जो Royal Enfield Classic 350 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत से भी ज्यादा है।

यह तुलना थोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन यह दिखाती है कि कैसे टेक्नोलॉजी और प्रीमियम प्रोडक्ट्स की कीमतें आसमान छू रही हैं। चलिए इस दिलचस्प कैलकुलेशन के बारे में-

PunjabKesari

iPhone 17 Pro Max vs Royal Enfield Classic 350

Apple की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार बिल्कुल नया iPhone 17 Pro Max, जो 2TB स्टोरेज के साथ आता है, की कीमत ₹2,29,900 है। वहीं, अगर हम Royal Enfield Classic 350 बाइक की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹2,00,000 के आसपास से शुरू होती है। बाइक बेचने वाली एक बेवसाइट के अनुसार दिल्ली में इस बाइक की ऑन-रोड कीमत भी लगभग ₹2.26 लाख तक हो सकती है। इस तरह iPhone 17 Pro Max 2TB की कीमत एक पॉपुलरक बाइक से भी ज्यादा हो गई है।

PunjabKesari

अन्य iPhone मॉडल्स की कीमत

नए iPhone 17 सीरीज़ में अन्य मॉडल्स की कीमतें भी काफी ज्यादा हैं, लेकिन उनमें कुछ दिलचस्प बदलाव भी देखने को मिले हैं:

  • iPhone 17 Pro: 1TB स्टोरेज वाले इस मॉडल की कीमत ₹1,74,900 है, जबकि इसका बेस वेरिएंट ₹1,34,900 से शुरू होता है।
  • iPhone 17 Pro Max: इसका शुरुआती मॉडल ₹1,49,900 से शुरू होता है।
  • iPhone Air: बिल्कुल नया iPhone Air जो इस सीरीज़ में शामिल हुआ है, ₹1,19,900 से शुरू होता है।
  • iPhone 16: पिछले साल का iPhone 16 अब ₹82,900 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। खास बात यह है कि iPhone 16 के 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत में गिरावट आई है, जो पहले ₹89,900 थी। इसका मतलब है कि अब ग्राहकों को कम कीमत में ज्यादा स्टोरेज और बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।

कीमतों में हुआ इज़ाफा

 iPhone 16 Pro (256GB) की शुरुआती कीमत ₹1,29,900 थी, जबकि iPhone 16 Pro Max (256GB) की कीमत ₹1,44,900 थी। अब iPhone 17 सीरीज़ के साथ इन दोनों की शुरुआती कीमतें ₹5,000 तक बढ़ी हैं, जिससे इनकी कीमत क्रमशः ₹1,34,900 और ₹1,49,900 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News