प्रणब मुखर्जी की मुलाकात के बाद बेटी बोली- जिसका डर था, वही हुअा

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री एवं कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने शुक्रवार को रात कहा कि जिस बात का उन्हें डर था और अपने पिता को जिस बारे में उन्होंने आगाह किया था, वही हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि जिसका डर था, भाजपा/आरएसएस के ‘‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट’’ ने वही किया। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने र्शिमष्ठा के बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘‘यह ऐसा कुछ है जिसके साथ आप बड़े होते हैं। मेरी खुद की बेटी मेरे विचारों से सहमत नहीं होती और मैं उसके विचारों से सहमत नहीं होता। परंतु हम खुशहाल परिवार हैं हमें यह सीखना चाहिए कि हर व्यक्ति के अपने विचार होते हैं।’’  इसके जवाब में र्शिमष्ठा ने ट्वीट किया, ‘‘निश्चित तौर पर। इसी तरह में पली-बढ़ी हूं। इसलिए मुझे विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ सार्वजनिक रूप से अलग विचार व्यक्त करने में कोई दिक्कत नहीं होती। हम लोकतांत्रिक , तर्कशील परिवार हैं और यह मैंने अपने पिता से ही सीखा है। ’’       

र्शिमष्ठा ने कल आरएसएस के कार्यक्रम से जुड़ी मुखर्जी के तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया में शेयर किए जाने पर कहा था, ‘‘देखिए, मुझे इसी का डर था और इसके बारे में मैंने अपने पिता को आगाह किया था। कुछ घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा एवं आरएसएस का डर्टी ट्रिक्स विभाग अपने काम में जुट गया।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News