जानिए कौन हैं ‘बिग बॉस 18’ में आए BJP नेता कंटेस्टेंट तजिंदर पाल सिंह बग्गा? चुनाव में मिली थी हार

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2024 - 04:41 PM (IST)

Bigg Boss 18, BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga Profile : बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने हाल ही में रियलिटी शो "बिग बॉस 18" के 18वें सीजन में शामिल होकर सभी को चौंका दिया। शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें प्रतियोगियों में से पांचवें सदस्य के रूप में पेश किया। बग्गा अपने विवादित बयानों और सोशल मीडिया पर चर्चित पोस्ट के लिए जाने जाते हैं। बग्गा को देख उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। आइए जानें कौन हैं तजिंदर पाल सिंह बग्गा जो ‘बिग बॉस 18’ में अचानक एंट्री मारकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

PunjabKesari

चीन से की पढ़ाई

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का जन्म 24 सितंबर 1985 को दिल्ली के तिलक नगर में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी नहीं की और स्कूल ड्रॉपआउट हैं। हालांकि, उन्होंने दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम की डिग्री प्राप्त की, जो उन लोगों के लिए है जो स्नातक करना चाहते हैं लेकिन 12वीं पास नहीं हैं। बग्गा ने IGNOU के साथ-साथ चीन की नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है, जहां उन्होंने एक महीने का डिप्लोमा कोर्स "नेशनल डेवलपमेंट" में किया। इसके अलावा, उन्होंने प्रसिद्ध भारतीय शेफ संजीव कुमार की एकेडमी से कुकिंग कोर्स भी किया है।

PunjabKesariदिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली थी हार

बग्गा जब 16 साल के थे, तब उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा। 2017 में, उन्हें दिल्ली बीजेपी का प्रवक्ता नियुक्त किया गया। 2020 में, उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरि नगर सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद, 2021 में बीजेपी ने उन्हें BJYM का राष्ट्रीय सचिव बना दिया।

14 साल की उम्र में खाई जेल की हवा

उन्होंने शुरूआती दौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ज्वाइन किया था और 14 साल की उम्र में पहली बार जेल गए थे। उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की मांग उठाने के कारण भी विवादों का सामना करना पड़ा था। बग्गा केवल राजनीति में ही नहीं, बल्कि व्यवसाय में भी सक्रिय हैं। उन्होंने "T-Shirt Bhaiyya" नाम से एक ब्रांड शुरू किया है, जो एक ऑनलाइन स्टोर है। इस स्टोर पर प्रिंटेड टी-शर्ट, कुर्ता, जैकेट, होम-डेकोर आइटम और ज्वेलरी बेची जाती है। हाल ही में, उन्होंने "Kulhad Biryani: India’s First Jhatka Biryani Brand" नाम का एक नया वेंचर भी लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य हलाल मीट को टक्कर देना है।

PunjabKesariबग्गा की नेट वर्थ

साल 2020 में बग्गा ने तिलकनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते समय अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया था। इसके मुताबिक, उनके पास कुल 18 लाख 90 हजार 664 रुपये की संपत्ति थी, जबकि उन पर करीब 5 लाख 75 हजार रुपये का कर्ज था। बग्गा ने 2014-15 में आयकर विभाग को 2,92,480 रुपये की आय दिखाई थी। इसके बाद के वर्षों में उनकी आय इस प्रकार थी: 2015-16 में 3,01,690 रुपये, 2016-17 में 4,42,691 रुपये, 2017-18 में 3,63,321 रुपये, और 2018-19 में 3,75,020 रुपये। उस समय उनके पास 10 हजार रुपये नकद थे। साल 2020 में बग्गा के तीन बैंक खातों में कुल 12 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा थी। इसके अलावा, उनके पास यस बैंक के 1 लाख से अधिक शेयर और Bharat Bond PTF की 20 यूनिट थीं, जिनकी कुल कीमत 20,000 रुपये थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News