CBSE 12वीं के रिजल्ट में कौन-सा रीजन रहा टॉप पर, दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक जानिए कैसा रहा हाल

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 12:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा के रिजल्ट ऐलान किया। रीजन वाइज भी रिजल्ट सामने आ गया है। तिरुवनंतपुरम ने सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में सबसे अधिक 99.91% पास प्रतिशत दर्ज किया है। इस क्षेत्र के छात्रों ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर बेंगलुरु रीजन है। बेंगलुरु का रिजल्ट 98.64 प्रतिशत रहा, इसके बाद चेन्नई रीजन का रिजल्ट 97.40 प्रतिशत रहा है। चंडीगढ़ रीजन पांचवे स्थान पर 91.84 प्रतिशत के साथ है।

 

जानिए दिल्ली के स्कूलों का रिजल्ट

  • चौथे स्थान पर दिल्ली वेस्ट रीजन है, इसका पास प्रतिशत 93.24 है।
  • दिल्ली पूर्व पास प्रतिशत: 91.50 प्रतिशत
  • कुल मिलाकर दिल्ली का रिजल्ट 92.22 प्रतिशत रहा।


वहीं अजमेर सातवें स्थान पर 89.27 प्रतिशत के साथ है। पुणे रीजन का रिजल्ट 87.28 प्रतिशत है। पंचकुला और पटना क्रमश: नौवें और दसवें स्थान पर हैं। वहीं नोएडा 80.36 प्रतिशत के साथ 14वें नंबर पर है। प्रयागराज का स्थान 16वां है। बता दें कि पिछले साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News