आसाराम जेल से बाहर कहां रहता है? जानिए कौन-कौन सी बीमारियों का इलाज करवा रहा है

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 05:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा 86 वर्षीय आसाराम बीमारियों के चलते एक बार फिर चर्चा में है। मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत पर चल रहे आसाराम को जोधपुर हाईकोर्ट से 9 जुलाई तक की और राहत मिल गई है। वह फिलहाल गुजरात में अपना इलाज करवा रहे हैं।

किन बीमारियों का इलाज करा रहे हैं आसाराम?
जानकारी के अनुसार, आसाराम को मेडिकल ग्राउंड पर ही अंतरिम जमानत मिली हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जोधपुर एम्स में पहले हुई उनकी मेडिकल जांच में कोरोनरी आर्टरी डिजीज (कोरोनरी हार्ट डिजीज) का पता चला था। बढ़ती उम्र के साथ उन्हें कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हैं, जिनमें उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) प्रमुख है। डॉक्टरों ने उनके लिए 90 दिनों की पंचकर्म (आयुर्वेदिक पंचकर्म) थेरेपी की सिफारिश की थी, जिसके लिए उन्हें अंतरिम जमानत मिली है। मेडिकल दस्तावेजों से यह भी पता चला है कि आसाराम हिपोथायरॉइडिज्म, एनीमिया और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग जैसी बीमारियों से भी पीड़ित हैं।

अंतरिम जमानत का सफर
आसाराम को पूर्व में गुजरात हाईकोर्ट में चल रहे एक अन्य मामले में स्वास्थ्य आधार पर मार्च 2025 तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी, जिसे बाद में 30 जून तक बढ़ाया गया। कोर्ट ने उनकी उम्र और पंचकर्म उपचार की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह अनुमति दी थी। राजस्थान हाईकोर्ट ने भी उनके इलाज और स्थान की आवश्यकता को देखते हुए अंतरिम जमानत को 9 जुलाई तक बढ़ा दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि इलाज के दौरान उन्हें प्रचार-प्रसार न करने जैसी कानूनी शर्तों का पालन करना होगा।

पहले जोधपुर और महाराष्ट्र में इलाज कराने की इजाजत मिली थी
पहले राजस्थान हाईकोर्ट ने उन्हें जोधपुर के आरोग्य अस्पताल (या एम्स जोधपुर) में इलाज कराने की अनुमति दी थी। इससे पहले, उन्हें कुछ समय के लिए महाराष्ट्र के खोपोली स्थित माधवबाग मल्टीडिसिप्लिनरी कार्डियक क्लीनिक एंड हॉस्पिटल में भी इलाज की इजाजत मिली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News