सावधान! ये दवा तेजी से बना रही लोगों को बूढ़ा, कहीं आप भी तो नहीं खाते?

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 03:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क। आजकल वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक (Ozempic) दवा का क्रेज पूरी दुनिया में सिर चढ़कर बोल रहा है। मूल रूप से टाइप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए बनी यह दवा अब वेट लॉस का सबसे आसान जरिया बन गई है लेकिन पतला होने की इस होड़ ने एक नई समस्या को जन्म दिया है जिसे विशेषज्ञ ओजेम्पिक फेस (Ozempic Face) कह रहे हैं। चेहरे पर पड़ने वाले इसके बुरे प्रभावों ने न केवल आम लोगों को डरा दिया है बल्कि ब्यूटी और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में भी हलचल तेज कर दी है।

क्या है 'ओजेम्पिक फेस' (Ozempic Face)?

जब कोई व्यक्ति ओजेम्पिक दवा के जरिए बहुत कम समय में तेजी से वजन घटाता है तो उसका असर केवल पेट या कमर पर ही नहीं, बल्कि चेहरे पर भी दिखता है। हमारे चेहरे पर मौजूद नेचुरल फैट हमें जवां और तरोताजा दिखाता है। ओजेम्पिक के इस्तेमाल से चेहरे का यह फैट अचानक गायब हो जाता है। फैट कम होने से त्वचा ढीली पड़ जाती है जिससे व्यक्ति अपनी उम्र से काफी ज्यादा बड़ा और थका हुआ दिखने लगता है। रिपोर्ट के अनुसार कई यूजर्स का चेहरा अचानक कंकाल जैसा दिखने लगा है।

'ओजेम्पिक फेस' के मुख्य लक्षण

यदि कोई ओजेम्पिक ले रहा है तो उसके चेहरे पर ये बदलाव देखे जा सकते हैं:

  1. पिचके हुए गाल: गालों का मांस अंदर की ओर धंस जाना।

  2. लटकती त्वचा (Sagging Skin): जबड़े और गर्दन के आसपास की स्किन का ढीला होना।

  3. गहरी झुर्रियां: चेहरे पर बारीक रेखाएं और झुर्रियां साफ नजर आना।

  4. धंसी हुई आंखें: आंखों के नीचे गड्ढे पड़ना।

  5. पतले होंठ: चेहरे के वॉल्यूम में कमी आने से होंठों का आकर्षण कम होना।

ब्यूटी इंडस्ट्री में बदला ट्रेंड: प्लंपिंग की बढ़ी मांग

'ओजेम्पिक फेस' की समस्या ने कॉस्मेटिक बाजार को एक नया मौका दे दिया है:

  • नए प्रोडक्ट्स: कई बड़े ब्यूटी ब्रांड्स अब ऐसे सीरम और क्रीम लॉन्च कर रहे हैं जो त्वचा को वापस 'प्लंप' (भरा हुआ) बनाने का दावा करते हैं।

  • फिलर्स की डिमांड: अमेरिकन सोसाइटी ऑफ प्लास्टिक सर्जन्स (ASPS) के अनुसार ओजेम्पिक यूजर्स के कारण फेशियल फिलर्स (Fillers) और स्किन टाइटनिंग ट्रीटमेंट की मांग में 20% से अधिक का उछाल आया है। लोग अब खोए हुए फेशियल वॉल्यूम को वापस पाने के लिए इंजेक्शन और लेजर का सहारा ले रहे हैं।

विशेषज्ञों की राय

हेल्थ एक्सपर्ट्स चेतावनी देते हैं कि ओजेम्पिक कोई जादुई गोली नहीं है।

  • डॉक्टरी सलाह जरूरी: यह दवा केवल उन लोगों के लिए है जिन्हें गंभीर डायबिटीज या मोटापे की बीमारी है।

  • प्राकृतिक तरीका: बिना डॉक्टरी पर्चे के वजन घटाने के लिए इसका इस्तेमाल करना स्वास्थ्य और खूबसूरती दोनों के लिए जोखिम भरा हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News