PM मोदी जहां बेचते थे चाय, आज ऐसी दिखती है वो दुकान
punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 02:50 PM (IST)

वडनगर (गुजरात): प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार आज अपने पैतृक गांव उत्तर गुजरात के महेसाणा जिले के वडनगर पहुंचे नरेंद्र मोदी ने करीब छह किलोमीटर लंबा रोड शो किया और इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। मोदी बचपन के अपने स्कूल बी.एन. विद्यालय पर रूके और वहां की धूल को माथे पर लगाते हुए इससे तिलक भी किया। पीएम का यह दौरा काफी खास है क्योंकि वे खुद कहते हैं कि उनकी बहुत-सी यादें यहां से जुड़ी हुई हैं। वे वडनगर रेलवे स्टेशन पर उस दुकान पर भी जाएंगे जहां वे चाय बेचते थे। यह दुकान मोदी के पिता चलाते थे।
मोदी अपने पिता की मदद के लिए यहां आते थे और रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे। मोदी के वडनगर आने की खबर के बाद से पूरे शहर को काफी सजाया-संवारा गया है। उस दुकान को भी फूलों से सजाया गया। इतना ही नहीं यहां मोदी के बचपन की तस्वीरों को भी लगाया गया है।
हालांकि दुकान वैसी की वैसी रखी गई है इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया। यहां तक कि इस पर पेंट भी नहीं कराया गया है। पर्यटन राज्य मंत्री के.जे. अल्फोंस ने कहा कि इस चाय की दुकान को पर्यटन स्थल बनाए जाने पर गुजरात सरकार से चर्चा होगी।