जब मासूम सी बच्ची ने कहा- "काली हो जाऊंगी", मुस्कुरा के टीचर ने फिर कहा...
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 04:33 PM (IST)
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो अपनी मासूमियत और खासियत की वजह से लोगों का दिल छू जाते हैं। हाल ही में एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्यारी सी बच्ची की मासूमियत और नटखट अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और लोगों की हंसी रोक पाना मुश्किल हो रहा है।
काली हो जाऊंगी...
वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे होते हैं। इसी दौरान, एक बच्चा गेट खोलने के लिए कहता है। टीचर उस बच्ची से गेट खोलने को कहते हैं, और बच्ची इस दौरान बेहद प्यारी और मासूमियत से कहती है, “काली हो जाऊंगी।” टीचर थोड़े चौंकते हुए पूछते हैं, “क्यों काली हो जाओगी?” इस पर बच्ची बेहद नटखट अंदाज में जवाब देती है, "अरे, मुझे बारात में जाना है।" बच्ची की बात सुनकर टीचर मुस्कुराने लगते हैं और फिर बताते हैं, “अगर धूप लगेगी तो काली हो जाओगी।” इसके जवाब में बच्ची हां में सिर हिलाते हुए कहती है। फिर क्या था, टीचर तुरंत बच्चे को गेट बंद करने के लिए कहते हैं ताकि बच्ची की मासूम बातें और भी प्यारी लगे। इस छोटी सी बातचीत और बच्चे के नटखट अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है, “ये क्यूटी है।” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 28 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है और हजारों लोग इस पर कमेंट भी कर चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोग बच्ची की मासूमियत और प्यारी बातों पर हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "कितनी प्यारी है, फेशियल भी करवा दो इसका बारात के लिए।" दूसरे यूजर ने कहा, "ये मेरा बचपन है," जबकि कुछ अन्य यूजर्स ने दिल वाली इमोजी शेयर की है। बच्ची की मासूम बातों और उसके प्यारे अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है।
दिल को छूने वाली
यह वीडियो न केवल बच्चों की मासूमियत का एक बेहतरीन उदाहरण है, बल्कि यह हमें यह भी दिखाता है कि छोटे बच्चों की बातें कितनी प्यारी और सच में दिल को छूने वाली होती हैं। टीचर की मुस्कान, बच्ची की नन्ही सी बात और उनके प्यारे से अंदाज ने इस वीडियो को वायरल बना दिया है। वीडियो को देखकर यह साफ है कि बच्चे अक्सर अपनी बातों में कितनी सच्चाई और नटखटपन लेकर आते हैं, जो हमें हंसी के पल और प्यारे अनुभव देते हैं। उनकी मासूम बातें सच में दिल छू जाती हैं और हमें यह याद दिलाती हैं कि दुनिया में सच्चाई और सरलता कितनी खूबसूरत होती है।