''मैं यहां का डॉन हूं...'' शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर, हुआ बवाल

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक सरकारी स्कूल में शराब के नशे में धुत एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में शिक्षक बच्चों के साथ बुरी तरह से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही वह ग्रामीणों को धमकी दे रहे हैं। शिक्षक ने यह भी कहा, “मैं यहां का डॉन हूं, मुझे डिस्टर्ब मत करो, राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवा दूंगा।”

शराब के नशे में स्कूल पहुंचे शिक्षक ने बच्चों को पीटा

यह घटना गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के कुकणों की ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की है। शुक्रवार को विजय कुमार नामक शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचे और बच्चों के साथ डंडे से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में एक छात्र और एक छात्रा के हाथ सूज गए और उनमें चोट के निशान भी बने। जब ग्रामीणों ने घटना के बारे में सुना और स्कूल पहुंचे, तो शिक्षक ने उन लोगों के साथ भी बदतमीजी की। उन्होंने ग्रामीणों को धमकी देते हुए कहा कि अगर कोई उनका विरोध करेगा तो वह उन पर राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवा देंगे।


यह भी पढ़ें: जानिए कितनी संपत्ति की मालकीन हैं निर्मला सीतारमण, क्या-क्या है उनके पास?

 

शिक्षा विभाग ने किया निलंबन, जांच जारी

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश कड़वासरा ने मामले की जांच के आदेश दिए। पीईईओ को भेजकर ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ से बयान लिए गए। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा ने आरोपी शिक्षक विजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और मुख्यालय गडरारोड भेज दिया।जांच के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने कहा है कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शिक्षक के खिलाफ पूरी तरह से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News