होश उड़ा देगा ये मामला... बच्ची का बिना कुछ खाए बढ़ता जा रहा था वजन, सर्जरी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 09:52 AM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक बच्ची के पेट से डॉक्टरों ने 2 किलो बालों का गुच्छा निकाला है। यह घटना तब सामने आई जब बच्ची को लंबे समय से पेट दर्द की शिकायत थी और उसका शरीर कमजोर होता जा रहा था, लेकिन वजन बढ़ता जा रहा था । किरतुआ गांव की रहने वाली इस बच्ची को कुछ भी खाने-पीने में दिक्कत हो रही थी। उसकी मां ने कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन सही कारण समझ नहीं आया। आखिरकार, एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक्स-रे करवाया गया, जिसमें डॉक्टरों को बच्ची के पेट में कुछ अजीब दिखा। जब सर्जरी की गई तो डॉक्टर भी दंग रह गए, बच्ची के पेट में करीब 2 किलो बालों का गुच्छा था।
परिजनों के अनुसार, बच्ची को बचपन से ही बाल और गुब्बारे खाने की आदत थी, जो धीरे-धीरे उसके पेट में जमा होते गए। इस कारण उसका शरीर कमजोर होने लगा और उसमें खून की भी कमी हो गई। शुरुआत में जब उसे एक अन्य हॉस्पिटल ले जाया गया तो वहां ज्यादा पैसे मांगे गए, जिसके कारण इलाज नहीं हो सका।
ऑपरेशन कर निकाले गए बाल, अब बच्ची स्वस्थ
बाद में, उसे एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर करीब दो फीट लंबा और 2 किलो वजन का बालों का गुच्छा निकाला। डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और किसी भी तरह की परेशानी नहीं है।
हमीरपुर :
— NewsPlus24x7 (@plus24x7) February 4, 2025
किशोरी के पेट से निकला 2 किलों बालों का गुच्छा,
पेट दर्द की शिकायत पर पीड़िता को अस्पताल में कराया गया था भर्ती,
ऑपरेशन के बाद किशोरी के पेट से निकाला गया 2 फीट लम्बा बालों का गुच्छा,
बचपन में बाल खाने की बीमारी से पीड़ित थी किशोरी |#Hamirpur #hospitalcase #operation pic.twitter.com/1pqD4VMmBL
ऐसी स्थिति क्यों होती है?
इस स्थिति को "ट्राइकोबेजार" (Trichobezoar) कहा जाता है, जिसमें व्यक्ति अपने ही बाल खाने की आदत से ग्रसित होता है। यह एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या भी हो सकती है, जिसे समय रहते पहचाना जाना चाहिए।