VIDEO: 9 महीने के बच्चे के साथ गड्ढे में गिरी महिला, फोन पर थी बिजी... लोग बोले- ये मां बनने के लायक नहीं

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 02:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खौ़फनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी धड़कनें थम सकती हैं। यह वीडियो एक महिला और उसकी नौ महीने की छोटी सी बच्चे के बारे में है, जो फोन पर बातें करते हुए खुले मैनहोल के पास से गुजर रही थीं। अचानक महिला अपना बैलेंस खो बैठी और वह बच्चे को गोद में लिए मैनहोल में गिर गईं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है और यूजर्स ने इस पर अपनी चिंता और प्रतिक्रिया दी है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला फोन पर बात कर रही थी और उसे शायद ध्यान नहीं था कि वह मैनहोल के पास से गुजर रही है। एक पल में महिला और बच्चे दोनों मैनहोल में गिर जाती हैं। बच्चे का सिर इस दौरान जमीन से टकरा जाता है, जिसे देखकर हर कोई चौंक जाता है। वीडियो में यह पूरी घटना सिर्फ एक सेकेंड में घटित होती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Deepti Srivastava (@explorewithdeepti)


यह वीडियो इंस्टाग्राम के हैंडल @explorewithdeepti पर शेयर किया गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने महिला और बच्चे की हालत को लेकर चिंता जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा- सड़क पर चलते हुए कभी भी मोबाइल का इस्तेमाल न करें। दूसरे यजूर ने लिखा- गटर को ऐसे कौन खुला रखता है। तीसरे यूजर ने लिखा- मां बनने के लायक नहीं है ये औरत।

यह हादसा केवल कुछ सेकंड में हुआ, लेकिन पास में मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और महिला और बच्चे को बचा लिया। अब दोनों की स्थिति ठीक बताई जा रही है, लेकिन इस घटना ने सोशल मीडिया पर लापरवाही को लेकर सवाल उठाए हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है यह घटना कहां की है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News