CBI vs ममता: जब बंगाल सरकार के वकील से बोले CJI, आप कल्पना बहुत करते हैं

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 12:40 PM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने शारदा चिटफंड घोटाला मामले से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक सबूत नष्ट करने का आरोप कोलकाता पुलिस आयुक्त पर लगाने वाली सीबीआई की याचिकाओं पर आज सुनवाई के दौरान वकीलों को एक नसीहत भी दी। कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई ने अपने नंबर बढ़ाने के लिए रविवार को यह सब कदम उठाया। वकील सिघंवी ने कहा कि सीबीआई पुलिस अधिकारियों को परेशान कर रही।

राज्य में राजनीतिक रैलियों की परमिशन न देने के चलते सीबीआई यह सब किया। साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीआई राजीव कुमार से पूछताछ नहीं बल्कि उनको गिरफ्तार करना चाहती है। इस पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने बंगाल सरकार की तरफ से पेश हुए वकील सिंघवी को कहा कि समस्या यह है कि आप लोग बहुत सारी चीजें सोच लेते हैं और कल्पना करते हैं जबकि वास्तविकता को समझते नहीं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल राजीव की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है और पुलिस कमिश्नर को सीबीआई के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने को कहा। राजीव कुमार शिलॉन्ग में सीबीआई के सामने पेस होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News