जब पीएम मोदी के सामने चाय और सैंडविच लेकर आया रोबोट, गुजरात के साइंस सिटी से सामने आई VIDEO

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 02:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर अहमदाबाद में बुधवार को एक कार्यक्रम में भाग लिया। मोदी ने 2003 में गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य राज्य को उद्योग और व्यापार के वैश्विक मानचित्र पर अग्रणी बनाना था। पीएम मोदी जब सांइस सिटी पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए एक-दो नहीं बल्कि रोबोट की पूरी फौज खड़ी थी। इसी बीच एक अद्भूत नजारा देखने को मिला जब एक 'चायवाला रोबोट' प्रधानमंत्री के सामने चाय और सैंडविच लेकर पहुंचा।
PunjabKesari
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- रोबोटिक्स के साथ भविष्य की अनंत संभावनाओं की खोज! वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी, गुजरात के सीएम और गवर्नर एक लाइन में बैठे थे और रोबोट उनके नाश्ते को लेकर आता है। रोबोट ने दोनों हाथों से ट्रे पकड़ी हुई थी और जहां पीएम मोदी बैठे ठीक उनके सामने आकर रुका। पीएम मोदी के आगे ट्रे बढ़ाई इसके बाद प्रधानमंत्री ने चाय का एक कप उठाया। 
 

पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आज सुबह सांइट सिटी में वक्त बिताया और रोबोटिक्स गैलरी की शुरूआत रोबोटिक्स की क्षमता को महसूस करने के साथ हुई। यह देखकर खुशी हुई कि कैसे टेक्नोलॉजी युवाओं में जिज्ञासा जगा रही है। रोबोटिक्स गैलरी के कैफे में रोबोट द्धारा परोसी गई एक कप चाय का लुत्फ उठाया।'

 


साइंस सिटी के बाद पीएम मोदी ने नेचर पार्क जाकर प्राकृति के बारे में जाना। इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'नेचर पार्क, हलचल भरी गुजरात साइंस सिटी के भीतर एक शांत और लुभावनी जगह है। प्रकृति प्रेमियों और वनस्पतिशास्त्रियों दोनों को इसे अवश्य देखना चाहिए। पार्क न केवल जैव विविधता को बढ़ावा देता है बल्कि लोगों के लिए एक शैक्षिक मंच के रूप में भी कार्य करता है।'
PunjabKesari
गुजरात साइंस सिटी में आम लोग मंगलवार से रविवार तक जा सकते हैं। टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक है। सामान्य व्यक्ति के लिए एंट्री टिकट 50 रुपए रखा गया है और अलग-अलग सेक्शन के लिए अलग-अलग टिकट खरीदना होगा। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News