IND vs BAN : जसप्रीत बुमराह को विकेट नहीं मिला तो पत्नी संजना का ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ मजेदार VIDEO
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 01:22 AM (IST)

नेशनल डेस्कः टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में बुमराह ने विकेट नहीं लिया था और उनकी गेंदबाजी प्रभावी नहीं दिखी थी। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने वापसी की और कई विकेट लिए। हालांकि इस दौरान एक मजेदार घटना हुई, जब बुमराह के हाथ से एक महत्वपूर्ण विकेट छूट गया, तब उनकी पत्नी और टीवी होस्ट संजना गणेशन की प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बुमराह ने दिया जोरदार प्रदर्शन
दुबई के इस सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 169 रन का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए बुमराह ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही बांग्लादेश के ओपनर तंजीद हसन तमीम का विकेट लेकर भारतीय टीम को बढ़त दिलाई। इस विकेट के बाद स्टेडियम में भारतीय फैंस ने खुशी से झूम उठे। अगले ही ओवर में बुमराह ने फिर से विकेट लेने का मौका बनाया, जब बांग्लादेश के बल्लेबाज परवेज होसैन इमॉन के खिलाफ उनकी गेंद पर LBW की अपील की गई।
jasprit bumrah wife Sanjana Ganesan😊😊#INDvsBAN pic.twitter.com/kSXnIlorbP
— ĐHARMVIR CHAUHAN 🇮🇳 (@Dharmvi07902301) September 24, 2025
पत्नी संजना की खुशी की वजह थी कैमरे की शरारत
हालांकि अंपायर ने अपील खारिज कर दी और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने डीआरएस लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी बुमराह और टीम इंडिया की उम्मीदों को तोड़ते हुए फैसला बांग्लादेश के पक्ष में दिया। इस फैसले के बाद बुमराह और टीम इंडिया के चेहरे मायूस हो गए। लेकिन इसी बीच स्टेडियम की स्क्रीन पर बुमराह की पत्नी संजना गणेशन की तस्वीर आई, जो हंसती और ताली बजाती नजर आईं।
वीडियो देखने वालों को लगा कि संजना भारत के खिलाफ फैसले पर खुश हो रही हैं, लेकिन सच इससे बिलकुल अलग था। असल में, मैच के दौरान संजना की तस्वीर स्क्रीन पर अचानक आने से वे थोड़ा झेंप गई थीं। जब फिर से उनकी तस्वीर दिखाई गई और बुमराह का विकेट नहीं मिला, तो वे अपनी हंसी रोक नहीं सकीं और प्रोडक्शन टीम की इस शरारत पर ताली बजाने लगीं। संजना, जो इस टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स से जुड़ी हैं, मैच के दौरान फील्ड रिपोर्टिंग भी कर रही हैं।
Akkhi duniya ek taraf, m̶e̶r̶a̶ humara 𝐁𝐨𝐨𝐦-rah ek taraf 😉#INDvBAN #SonyLIV #JaspritBumrah pic.twitter.com/EcC5eUFnko
— Sony LIV (@SonyLIV) September 24, 2025
बॉलीवुड सितारों के साथ हुआ मजेदार इंटरव्यू
इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल और डांसर राघव जुयाल भी आए थे। संजना ने उनका इंटरव्यू लिया, जिसमें अभय देओर ने बुमराह की जमकर तारीफ की। वहीं राघव जुयाल ने बुमराह के लिए अपनी फिल्म का एक प्रसिद्ध डायलॉग 'अक्खी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह एक तरफ बोलने को कहा, जिसे संजना ने मजाकिया अंदाज में दोहराया। यह हल्का-फुल्का और मनोरंजक वाकया सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस इसे खूब शेयर कर रहे हैं।