खिड़की के बाहर देखा तो टीचर्स ने कर दी छात्र की पिटाई, धमकी देकर बोले- घर मत बताना
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 11:19 PM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तर पूर्व दिल्ली के यमुना विहार इलाके में एक सरकारी स्कूल में खिड़की से बाहर झांकने पर 16 वर्षीय एक विद्यार्थी को उसके अध्यापकों ने कथित रूप से पीटा। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस बताया कि छात्र की मां ने शिकायत की है कि 15 सितंबर को उसके बेटे के अध्यापक शुभम रावत ने खिड़की से बाहर झांकने पर उसे पीटा और उसे कक्षा से बाहर निकाल दिया।
पुलिस के अनुसार, यह विद्यार्थी रोया और उसने शिक्षक से माफी भी मांगी, लेकिन रावत फिर बाद में कक्षा में आये और वह उसे अपने साथ दूसरे कमरे में ले गये, जहां उन्होंने अन्य अध्यापकों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। उसने बताया कि सभी चार अध्यापकों-- रावत, अनुपम, एसएस पांडे और निशांत ने बच्चे को उनके खिलाफ कोई शिकायत करने पर नतीजे भुगतने की भी चेतावनी दी।
पुलिस के मुताबिक, जब यह छात्र घर गया, तब उसके परिवार के सदस्यों को उसकी चोट के बारे में पता चला और उसने पूरी घटना की जानकारी घर वालों को दी और उसने स्कूल जाने से मना कर दिया, क्योंकि वह काफी डरा हुआ था। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता (छात्र की मां) स्कूल गयी एवं प्राचार्य को इस घटना के बारे में बताया एवं उनसे कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है एवं चारों शिक्षकों को जांच में शामिल होने को कहा गया है।