SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए अलर्ट: Aadhaar अपडेट न किया तो YONO ऐप ब्लॉक? PIB Fact Check ने बताया सच
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 07:53 PM (IST)
नेशनल डेस्क: देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए चेतावनी भरी खबर सामने आई है। कुछ दिनों से वॉट्सऐप पर SBI के नाम से एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर ग्राहक अपना आधार अपडेट नहीं करेंगे तो उनका YONO मोबाइल ऐप ब्लॉक कर दिया जाएगा। इस मैसेज के साथ एक APK फाइल भी भेजी जा रही है, जिसे डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है।
बैंक ने साफ किया है कि यह पूरी तरह से फर्जी है। ऐसे मैसेज किसी भी रूप में बैंक या भारतीय रिजर्व बैंक से नहीं आए हैं। साइबर फ्रॉड के जरिए लोगों को डर दिखाकर उनके मोबाइल में APK इंस्टॉल कराने का यह प्रयास किया जा रहा है।
SBI ने अपने ग्राहकों को विशेष चेतावनी दी है कि इस तरह के मैसेज को बिल्कुल भी न मानें। किसी भी APK फाइल को डाउनलोड या इंस्टॉल करना बेहद जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि इससे आपके बैंक खाते से पैसे चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है। बैंक ने स्पष्ट किया है कि केवल गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से ही YONO ऐप डाउनलोड करना सुरक्षित है।
Is it true that your SBI YONO app will be blocked if you don’t update your Aadhaar❓
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 6, 2026
A message circulating on social media in the name of SBI claims that users must download and install an APK file to update their Aadhaar. It further claims that if Aadhaar is not updated, the… pic.twitter.com/wHf0KxCkk0
इस मामले पर PIB Fact Check ने भी सफाई जारी की है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है, तो सबसे पहले उसे वॉट्सऐप पर रिपोर्ट करें और किसी भी तरह की फाइल इंस्टॉल करने से बचें।
SBI और विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के फेक मैसेज और फाइल्स साइबर अपराधियों की नई चाल हैं। इसलिए हमेशा ऐप के आधिकारिक स्रोत से ही डाउनलोड करें और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
