YouTube Golden Button: यूट्यूब पर कब मिलता है गोल्डन बटन? 1 लाख व्यूज पर कितनी होती है कमाई, जानें पूरा सच

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 11:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क। आज के डिजिटल युग में यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएटर बनना एक लोकप्रिय करियर विकल्प बन गया है। लाखों लोग इस प्लेटफॉर्म पर अपनी मेहनत और रचनात्मकता से लाखों-करोड़ों कमा रहे हैं। लेकिन नए क्रिएटर्स के मन में अक्सर एक सवाल आता है। यूट्यूब पर गोल्डन बटन कब मिलता है और 1 लाख व्यूज पर कितनी कमाई होती है? आइए इस सवाल का पूरा सच जानते हैं।

क्या है यूट्यूब का गोल्डन बटन?

यूट्यूब अपने क्रिएटर्स को उनके चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ने पर अलग-अलग पुरस्कार देता है जिन्हें यूट्यूब क्रिएटर अवॉर्ड्स या प्ले बटन कहा जाता है।

PunjabKesari

सिल्वर प्ले बटन: यह तब मिलता है जब आपके चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं।

PunjabKesari

गोल्डन प्ले बटन: यह अवॉर्ड 10 लाख (1 मिलियन) सब्सक्राइबर पूरे होने पर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: Kidney Failure: किडनी खराब होने से पहले आंखें देती हैं ये इशारा, समय रहते हो जाएं अलर्ट नहीं तो...

डायमंड प्ले बटन: यह 1 करोड़ सब्सक्राइबर पूरे होने पर मिलता है।

रेड डायमंड प्ले बटन: यह 10 करोड़ सब्सक्राइबर पूरे होने पर दिया जाता है।

PunjabKesari

इसका मतलब है कि गोल्डन बटन पाने के लिए आपके चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइबर होना अनिवार्य है।

1 लाख व्यूज पर कितनी होती है कमाई?

यूट्यूब से कमाई मुख्य रूप से गूगल एडसेंस के जरिए होती है लेकिन यह केवल व्यूज की संख्या पर निर्भर नहीं करती। कमाई कई बातों पर आधारित होती है:

PunjabKesari

कंटेंट का प्रकार: अगर आप टेक, फाइनेंस या शिक्षा जैसे विषयों पर वीडियो बनाते हैं तो कमाई ज्यादा होती है क्योंकि इन पर विज्ञापन की दरें (Ad Revenue) अधिक होती हैं।

दर्शक कहां से हैं: भारत जैसे देशों में सीपीएम (CPM), यानी प्रति हजार व्यू पर कमाई, अमेरिका या यूरोप की तुलना में काफी कम होती है।

PunjabKesari

वीडियो और विज्ञापन की लंबाई: सिर्फ वीडियो देखने से ही कमाई नहीं होती बल्कि दर्शक विज्ञापन पर क्लिक करते हैं या उसे पूरा देखते हैं तो भी कमाई बढ़ती है।

औसतन भारत में 1 लाख व्यूज पर 3,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है। वहीं विदेशों के दर्शकों से यह कमाई कई गुना ज्यादा होती है।

सब्सक्राइबर बनाम व्यूज

यह जानना जरूरी है कि यूट्यूब अवॉर्ड्स सिर्फ सब्सक्राइबर की संख्या पर मिलते हैं व्यूज पर नहीं। अगर आपके वीडियो पर करोड़ों व्यूज भी आ जाएं तब तक आपको गोल्डन बटन नहीं मिलेगा जब तक आपके सब्सक्राइबर की संख्या 10 लाख तक नहीं पहुंच जाती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News