New Rules 1 December: 1 दिसंबर से होंगे अहम बदलाव, जेब पर पड़ने वाला है असर! पेंशनर्स ज़रूर जान लें यह ज़रूरी नियम

punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 09:16 AM (IST)

New Rules 1 December: नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और 1 दिसंबर से देश में कई वित्तीय (Financial) और प्रशासनिक नियम बदलने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और रोज़मर्रा के लेन-देन पर पड़ेगा। खासकर पेंशनभोगियों और बैंक ग्राहकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण deadlines (समय सीमाएं) हैं जिन्हें जानना बेहद ज़रूरी है। आइए जानते हैं दिसंबर महीने से कौन-कौन से 6 बड़े बदलाव लागू हो सकते हैं:

 

1. गैस की कीमतों में संभावित बदलाव (CNG, PNG, LPG)

हर महीने की पहली तारीख को तेल विपणन कंपनियां (Oil Marketing Companies) गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं।

 

यह भी पढ़ें: Cyclone Ditwah का कहर! 5 NDRF टीमें तैनात, 47 फ्लाइट कैंसिल, 3 राज्यों में रेड अलर्ट जारी

 

  • CNG/PNG/जेट फ्यूल: 1 दिसंबर से संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG), पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) और जेट फ्यूल (Jet Fuel) की कीमतों में बदलाव होने की पूरी संभावना है। इसका सीधा असर ऑटो रिक्शा/टैक्सी किराए और रसोई गैस के बिल पर पड़ सकता है।

  • एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder): दिसंबर में एलपीजी के वाणिज्यिक (Commercial) और घरेलू (Domestic) सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। उदाहरण के लिए पिछली बार नवंबर में 19 किलो वाले वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम में ₹5 की मामूली कमी की गई थी।

PunjabKesari

 

2. पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र अनिवार्य

पेंशन (Pension) लेने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए दिसंबर का महीना सबसे महत्वपूर्ण है। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी पेंशनरों को अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) यानी 'जीवन प्रमाण' पत्र हर हाल में जमा करना होगा। यदि पेंशनर 30 नवंबर तक यह प्रमाण पत्र जमा नहीं करते हैं तो जनवरी से उनकी पेंशन बंद हो सकती है। अच्छी बात यह है कि यह काम अब बैंक या पोस्ट ऑफिस जाए बिना भी घर बैठे-बैठे ऑनलाइन माध्यम से केवल दो मिनट में पूरा किया जा सकता है।

PunjabKesari

 

3. ऑनलाइन बैंकिंग और कार्ड के नियम

1 दिसंबर से कई बैंकों और वित्तीय कंपनियों ने अपने ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई (UPI), निवेश और कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव की घोषणा की है। अब आपका बैंक अकाउंट पहले से ज्यादा सुरक्षित रहेगा क्योंकि सुरक्षा मापदंड (Security Protocols) कड़े किए जा सकते हैं। कुछ बैंक अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) पर लगने वाले शुल्कों (Charges) को बढ़ा या घटा सकते हैं। इसका मतलब है कि लेन-देन पर ज्यादा फीस लग सकती है या कुछ सेवाओं पर छूट भी मिल सकती है।

PunjabKesari

 

यह भी पढ़ें: Hit-And-Run: तेज रफ्तार BMW कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को तीन लोगों को रौंदा, मची अफरा-तफरी

 

4. आयकर फाइलिंग की समय सीमा (Deadline)

आयकर (Income Tax) से जुड़ी कुछ ज़रूरी फाइलिंग की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। इसमें धारा 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत अक्टूबर महीने में की गई कटौतियों का टीडीएस विवरण (TDS Details) जमा करना शामिल है। जिन कंपनियों या लोगों पर ट्रांसफर प्राइसिंग नियम (Transfer Pricing Rules) लागू होते हैं उन्हें भी धारा 92E की रिपोर्ट 30 नवंबर तक फाइल करनी होगी।

PunjabKesari

 

5. दिसंबर में बैंक अवकाश (Bank Holidays)

दिसंबर महीने में त्योहारों और अन्य कारणों से कई दिन बैंक अवकाश (Bank Holiday) रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार दिसंबर में भारत में बैंकों की लगभग 18 दिन की छुट्टियां रहेंगी (जिसमें सप्ताहांत की छुट्टियां भी शामिल हैं)। यदि आपका कोई ज़रूरी बैंक का काम हो तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक ब्रांच जाने का प्लान बनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News