Rain Alert: जाते-जाते पश्चिमी विक्षोभ यहां कराएगा भीषण बारिश, IMD ने जारी बड़ा अलर्ट
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 07:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, और इसके साथ ही राज्य में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी तीन घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का असर अब कम हो रहा है, लेकिन जाते-जाते यह विक्षोभ राजस्थान के तीन जिलों में बारिश और ठंडक का अहसास करा सकता है। मौसम विभाग ने बताया है कि आगामी तीन घंटों के भीतर राजस्थान के जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इन तीन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब यह है कि इन क्षेत्रों में हल्की बारिश, तेज हवाएं और आकाश में बादल रहने की संभावना है। साथ ही, मौसम में ठंडक भी महसूस की जा सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर कम, फिर भी राहत की उम्मीद
पश्चिमी विक्षोभ, जो पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के मौसम को प्रभावित कर रहा था, अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है। हालांकि, इस विक्षोभ के असर के चलते आगामी कुछ घंटों तक इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इससे लोगों को राहत मिल सकती है क्योंकि राज्य में गर्मी के कारण हालात कठिन हो गए थे।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) March 20, 2025
जैसलमेर में बढ़ती गर्मी
हालांकि, राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंडक की संभावना बनी हुई है, वहीं जैसलमेर जैसे क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वर्णनगरी जैसलमेर में दिन में तेज धूप से गर्मी का अहसास हो रहा है। वहीं, रात में भी तापमान बढ़ने से लोगों को पंखे की तेज हवा की आवश्यकता पड़ रही है। मौसम विभाग ने बुधवार को जैसलमेर का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री रिकॉर्ड किया है। वहीं, मंगलवार को यह क्रमशः 35.3 और 16.7 डिग्री था।
पोकरण क्षेत्र में गर्मी का असर
राजस्थान के पोकरण क्षेत्र में भी मार्च के दूसरे पखवाड़े में गर्मी बढ़ने लगी है। बुधवार को सुबह हल्की सर्दी का अहसास था, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, सूरज की किरणों ने गर्मी का असर बढ़ा दिया। तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद तेज हवाएं चलने से वातावरण थोड़ा राहत देने वाला था। दोपहर होते-होते मौसम में गर्मी का असर पूरी तरह से महसूस होने लगा।