PM मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, ममता बोलीं-मां से बढ़कर कुछ और नहीं हो सकता

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 12:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल को 7800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में खुद भाग लेने वाले थे, लेकिन उनकी मां के निधन के कारण उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें भाग लिया।

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने भावुक स्वर में पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त और कहा कि वह प्रार्थना करती हैं कि प्रधानमंत्री अपने कार्यों के माध्यम से अपनी माता को प्यार करते रहें। कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

 

पीएम मोदी ने इस अवसर पर राज्य में कुछ और रेल परियोजनाओं और कोलकाता मेट्रो लाइन के विस्तारित खंड का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। ममता बनर्जी ने कहा कि इनमें से कुछ परियोजनाएं उनका सपना रही हैं और उन्होंने अपने दो बार के रेल मंत्री कार्यकाल में इसका प्रस्ताव किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News