पश्चिम बंगालः कोलकात में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, फायर बिग्रेड की छह गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 05:50 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोलकाता के उत्तरी छोर पर स्थित नगरबाजार इलाके में एक अपार्टमेंट परिसर में बुधवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डायमंड सिटी नॉर्थ अपार्टमेंट परिसर में एक बहुमंजिला इमारत की 15वीं मंजिल पर अपराह्न करीब तीन बजे आग लग गई। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की टीम इमारत के फ्लैट को खाली करा रही हैं।

अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल के छह वाहनों की सहायता ली जा रही है। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पंद्रहवीं मंजिल पर आग लगने के कारण हमें वहां तक पहुंचने में दिक्कतें हो रही है।'' अधिकारी ने कहा कि आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News