Wedding Season: 44 दिन… 46 लाख शादियां… 6.5 लाख करोड़ का तूफान! देश में शुरू हुआ अब तक का सबसे बड़ा शादी सीजन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 02:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  त्योहारों में जमकर हुई खरीदारी के बाद अब भारत एक और बड़े आर्थिक बूम की ओर बढ़ रहा है- शादी सीजन का महापर्व। नवंबर की शुरुआत से लेकर दिसंबर के मध्य तक देश भर में ऐसा शादी उत्सव देखने को मिलेगा, जिसके दौरान कारोबारियों के लिए कमाई के नए रिकॉर्ड बनने तय माने जा रहे हैं।

कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुमान के अनुसार, 1 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच करीब 46 लाख विवाह होने की संभावना है, जिससे करीब 6.5 लाख करोड़ रुपये का भारी-भरकम कारोबार होने का अनुमान है। होटल उद्योग से लेकर फैशन ब्रांड्स और ज्वेलरी शोरूम तक—हर सेक्टर इस मांग को भुनाने की तैयारी में है।

हर जगह रौनक: होटल बुक्ड, दुकानें भरी, और मार्केट में जबरदस्त हलचल
विवाह सीजन के शुरू होते ही देश के अलग-अलग शहरों में होटल लॉन, बैंक्वेट हॉल और वेडिंग डेस्टिनेशन पूरी तरह भरे नजर आ रहे हैं। खुदरा व्यापारियों का कहना है कि साल खत्म होने से पहले यही सबसे बड़ा खपत वाला दौर साबित होने जा रहा है।

कपड़ों से लेकर कॉस्मेटिक तक—हर कैटेगरी में खर्च बढ़ा है, और औसत बजट भी पिछले सालों की तुलना में काफी ज्यादा देखा जा रहा है।
85,000 रुपये तक की शेरवानी! फैशन ब्रांड्स में बंपर डिमांड
रेमंड सहित बड़े फैशन ब्रांड्स का कहना है कि इस बार शादी के कपड़ों में गजब की तेज़ी है।
कुर्ता सेट: ₹1,499 से शुरुआत
शेरवानी: ₹85,000 तक की तेजी से बिक्री
वितरकों से बुकिंग में भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।

यूपी और मध्य भारत बने खरीदारी के बड़े केंद्र
इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज के अनुसार, कपड़ों की सबसे मजबूत मांग उत्तर प्रदेश और मध्य भारत से आ रही है। दिसंबर तक पूर्वी भारत में भी बड़ा उछाल देखने की संभावना है। फैबइंडिया, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल और अन्य कंपनियों ने भी तेजी से बढ़ती डिमांड को कन्फर्म किया है।

तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था को मिलेगा बड़ा सहारा
त्योहारी सीजन के बाद अब शादियों का दौर तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था को मजबूत गति देने वाला है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक, अकेले विवाह समारोहों पर 4.5–5 लाख करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है।

डेस्टिनेशन वेडिंग = होटल इंडस्ट्री की लॉटरी
देशभर के रॉयल और लग्जरी वेडिंग लोकेशन वाले होटल्स चकाचक बुक हैं।
एक शादी पर होटल की कमाई: करीब ₹1 करोड़
लीजर होटल्स ग्रुप का अनुमान: 18 शादियों से ₹15 करोड़ की आय
मैरियट इंटरनेशनल: लग्जरी शादियों पर औसत खर्च ₹1.3 करोड़ या उससे अधिक
मिड-सेगमेंट विवाह: ₹35–80 लाख के बीच
ज्वेलरी बाजार में भी चमक—18 कैरेट गोल्ड और बड़े स्टोन की भारी मांग
उच्च सोने की कीमतों के बावजूद लोग शादी के गहनों में जमकर खर्च कर रहे हैं।
कल्याण ज्वेलर्स के अनुसार, कुल शादी बजट में लगभग 15% हिस्सा सिर्फ आभूषणों का होता है।
इस बार खरीदार विशेष रूप से 18 कैरेट गोल्ड और बड़े साइज के रत्नों वाले डिजाइन पसंद कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News