Royal Wedding: इस अमेरिकी अरबपति की बेटी की शाही शादी से चमकेगा उदयपुर, जस्टिन बीबर से लेकर राष्ट्रपति के बेटे तक...

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 01:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क। राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर इन दिनों अमेरिकी अरबपति कारोबारी रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और दूल्हे वामसी गडिराजू की शाही शादी के चलते वैश्विक सुर्खियों में है। यह भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग 21 से 24 नवंबर तक चल रही है जहां भारतीय संस्कृति और अंतरराष्ट्रीय ग्लैमर का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। जिसमें डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज जैसे वीआईपी लोग शामिल हो रहे हैं।

शाही जोड़े ने चुना 'सिटी ऑफ लेक्स'

अमेरिकी अरबपति कारोबारी रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के दूल्हे वामसी गडिराजू की शाही शादी के लिए उदयपुर को चुना गया है। आज यानी 21 नवंबर से 24 नवंबर तक यह भव्य आयोजन चलेगा। शादी समारोह सिटी पैलेस, ऐतिहासिक जगमंदिर आइलैंड पैलेस और कई अन्य प्रतिष्ठित स्थलों पर आयोजित होगा जहां राजस्थानी संस्कृति की भव्यता दिखाई देगी।

PunjabKesari

जस्टिन बीबर जैसे कई सितारों से सजेगी महफिल 

इस शादी को ग्लोबल एंटरटेनमेंट इवेंट का दर्जा मिल गया है क्योंकि इसमें इंटरनेशनल म्यूजिक इंडस्ट्री के दो बड़े नाम परफॉर्म करेंगे:

 

यह भी पढ़ें: Plane Crash: सिर्फ 10 सेकंड और… हवा में बिन जल मछली की तरह फड़फड़ाने लगा विमान, हमेशा के लिए चुप हो गई 53 जिंदगियां

 

जस्टिन बीबर (Justin Bieber)

जेनिफर लोपेज़ (Jennifer Lopez)

रिपोर्ट्स के मुताबिक जगमंदिर द्वीप पर एक अत्याधुनिक लाइटिंग, साउंड और विजुअल सेटअप के साथ भव्य मंच तैयार किया गया है। बीबर और लोपेज़ की परफॉर्मेंस शादी को एक यादगार म्यूजिकल नाइट बना देगी। इसके अलावा कई बॉलीवुड सितारों के भी परफॉर्म करने की उम्मीद है।

PunjabKesari

VVIP मेहमान और कड़ी सुरक्षा

शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की हाई-प्रोफाइल लिस्ट ने चर्चाएं बढ़ा दी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इस खास समारोह में शिरकत करने के लिए भारत आ गए हैं। ट्रंप जूनियर की मौजूदगी को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और विशेष टीमों ने सिटी पैलेस, जगमंदिर और अन्य शादी स्थलों तक जाने वाले सभी मार्गों का सुरक्षा निरीक्षण पूरा कर लिया है। उदयपुर पुलिस ने वीवीआईपी मूवमेंट और आम लोगों की सुविधा को संतुलित रखने के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक प्लान भी लागू किया है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर पिछोला झील के किनारे स्थित आलीशान लीला पैलेस में ठहरेंगे।

पर्यटन को मिला बढ़ावा

अमेरिका, यूरोप और कई एशियाई देशों से आने वाले मेहमानों की वजह से उदयपुर का पर्यटन इस समय चरम पर है। पूरे सप्ताह चार्टर फ्लाइट्स की आवाजाही रहेगी। शहर के सभी बड़े होटल, रिसॉर्ट और हेरिटेज प्रॉपर्टी लगभग पूरी तरह भर चुके हैं। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार इस भव्य आयोजन से पर्यटन क्षेत्र को बड़ा आर्थिक फायदा मिलेगा।

PunjabKesari

 

दिखेगी राजस्थानी संस्कृति की झलक

मेहमानों को शाही भारतीय मेहमाननवाजी का अनुभव देने के लिए समारोह में राजस्थानी संस्कृति की खास झलकियां होंगी:

लोक कलाकारों के कार्यक्रम और पारंपरिक नृत्य।

राजस्थानी व्यंजनों का विशेष मेन्यू।

मेवाड़ की सदियों पुरानी रस्में मुख्य आयोजनों का हिस्सा होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi