सभी रस्में पूरी होने का बाद खूनी संघर्ष में बदली शादी, एक की मौत... जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 07:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अलीगढ़ में खुशियों और रौशनी से जगमगाता एक शादी समारोह पल भर में मातम में बदल गया, जब घराती और बाराती पक्ष के बीच मामूली कहासुनी ने भयावह रूप ले लिया। कोतवाली अतरौली क्षेत्र के मढोली गांव के पास स्थित गेस्ट हाउस में रविवार देर रात दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष छिड़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि दूल्हे के चचेरे भाई की मौत हो गई और दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामूली बात, लेकिन बढ़ गई दुश्मनी

जानकारी के अनुसार, आगरा के एत्माद टोला से आई बारात सभी रस्में पूरी करने के बाद लौटने ही वाली थी कि अचानक दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। चश्मदीदों के मुताबिक, मामला बेहद छोटा था और पलभर में खत्म भी हो सकता था, लेकिन कुछ युवकों की गर्मागर्मी ने माहौल को हिंसक बना दिया। देखते ही देखते गेस्ट हाउस रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

लाठीचार्ज जैसी मारपीट, एक की मौत

हंगामे के दौरान बाराती पक्ष के युवक विनय, जो दूल्हे का चचेरा भाई था, को सिर पर लाठी से गंभीर चोट लगी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विनय की मौत से खुशियों का माहौल पूरी तरह मातम में बदल गया। दोनों पक्षों के 4–6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दूल्हे का भाई भी शामिल है और उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

हिंसा का वीडियो वायरल, बढ़ा दबाव

हंगामे के बीच कुछ लोगों ने पूरी मारपीट मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। वायरल वीडियो में लाठी-डंडों और लात-घूंसों की बेकाबू मारपीट साफ दिखती है। वीडियो सामने आते ही मामला तेजी से तूल पकड़ गया और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया।

10 लोगों पर मुकदमा, आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने बाराती पक्ष की तहरीर के आधार पर घराती पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी के मुताबिक, वीडियो और गवाहों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। कई संदिग्धों से पूछताछ भी चल रही है।

खुशियों के बीच मातम- परिवार सदमे में

विनय की अचानक मौत ने पूरा शादी समारोह गम में डुबो दिया। उसका परिवार सदमे में है। दूल्हे के परिजन बताते हैं कि विनय बेहद हंसमुख था और शादी की तैयारियों में सबसे आगे रहा। उसकी मौत से पूरा घर शोक में डूब गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar