Weather Update : अगले 24 घटों में इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 08:32 PM (IST)

Heavy Rain : देश के कई भागों में झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश ने केरल के वायनाड में भी कहर मचाया। वहीं अब मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घटों में मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। 

यह पूर्वानुमान विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है, जहां बुधवार देर शाम बारिश ने दस्तक की। अब यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट  जारी किया गया है। 

वर्तमान मौसम की स्थिति

हाल ही में मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बारिश के हालात में तेजी आई है। इस सीजन में पहली बार ऐसा बड़ा बारिश का दौर देखने को मिला है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, लेकिन आगामी दिनों में संभावित भारी बारिश के कारण सतर्क रहने की आवश्यकता है।

PunjabKesari

पिछले साल की तुलना में इस साल बारिश में कमी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जुलाई के महीने में दिल्ली में कुल 203 मिमी बारिश हुई है। यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई के मुकाबले काफी कम है, जब 384 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। जुलाई 2023 में हुई बारिश सामान्य से 83 प्रतिशत अधिक थी, जिससे दिल्ली में बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

बारिश का प्रभाव

इस साल की बारिश की मात्रा कम रहने के बावजूद, मौसम में बदलाव से क्षेत्रीय परिस्थितियों में सुधार हुआ है। हालांकि, अगले कुछ घंटों में संभावित भारी बारिश के कारण सतर्क रहना जरूरी है। बारिश के इस हालात से गर्मी में थोड़ी राहत मिली है, लेकिन साथ ही मौसम में अचानक बदलाव के लिए तैयार रहना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News