Indigo Flight Delay: इंडिगो यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, एयरलाइन ने जारी की अहम एडवाइजरी, सफर करने से पहले हो जाएं अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 08:55 AM (IST)
Indigo Flight Delay : उत्तर और पूर्वी भारत के कई इलाके एक बार फिर घने कोहरे (Dense Fog) की चपेट में हैं जिसके चलते मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस गंभीर मौसम का सीधा असर हवाई यातायात (Air Traffic) पर पड़ रहा है। इसी कड़ी में इंडिगो (IndiGo) एयरलाइन ने मंगलवार रात को एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है जिसमें बुधवार की सुबह घने कोहरे की वजह से कुछ उड़ानों में देरी या समय में बदलाव होने की आशंका जताई गई है।
इंडिगो की चेतावनी और यात्रियों को सलाह
इंडिगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ान संचालन में बदलाव किया जा सकता है। एयरलाइन ने कहा कि उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी (दृश्यता) कम हो सकती है जिससे सुबह के शुरुआती घंटों में उड़ानों की गति धीमी हो सकती है। इंडिगो ने दावा किया है कि उनकी टीमें हर तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए एयरपोर्ट्स पर पूरी तरह तैयार हैं और फ्लाइट शेड्यूल कोऑर्डिनेशन तथा यात्रियों की मदद के लिए काम कर रही हैं।
इंडिगो की प्रमुख सलाह
धुंध की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है जिससे एयरपोर्ट तक पहुंचने में ज़्यादा समय लग सकता है। इसलिए इंडिगो ने यात्रियों को समय से पहले घर से निकलने की सलाह दी है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे फ़्लाइट की सही टाइमिंग और अपडेट के लिए इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
दिल्ली एयरपोर्ट ने भी जारी की चेतावनी
इससे पहले मंगलवार सुबह इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI), दिल्ली ने भी घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की थी। एयरपोर्ट ने कहा कि कम विजिबिलिटी की वजह से यात्रियों को परेशानी हो सकती है हालांकि फ़्लाइट मूवमेंट धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। इसके बावजूद कुछ उड़ानों में देरी की संभावना है। एयरपोर्ट ऑपरेटर ने पैसेंजर्स को सलाह दी कि वे सही समय और शेड्यूल अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।यात्रियों को आश्वासन दिया गया है कि सभी टर्मिनलों पर ग्राउंड स्टाफ और कर्मचारी तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की परेशानी से निपटा जा सके।
