Delhi Fire Crackdown: नए साल से पहले हाई अलर्ट पर आई दिल्ली सरकार, 31 क्लब-रेस्तरां को जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 06:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा में हुए भीषण अग्निकांड के बाद दिल्ली सरकार और दिल्ली अग्निशमन विभाग (DFS) हाई अलर्ट पर हैं। नए साल के जश्न और त्योहारों के दौरान किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए विभाग ने राजधानी के क्लबों, होटलों और रेस्तरां के खिलाफ एक बड़ा क्रैकडाउन शुरू किया है। पिछले 10 दिनों में किए गए सख्त निरीक्षण के बाद 31 जगहों को नोटिस जारी किया गया है, जबकि 9 क्लबों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया है।

31 क्लब-रेस्तरां को जारी किया नोटिस

दिल्ली दमकल विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 10 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच दिल्ली के विभिन्न भीड़भाड़ वाले इलाकों में 97 प्रतिष्ठानों की औचक जांच की गई। इस जांच में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। अधिकारियों ने पाया कि 31 क्लब और रेस्तरां अग्नि सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ा रहे थे।

PunjabKesari

सबसे गंभीर स्थिति उन 9 क्लबों में मिली, जहां न तो फायर फाइटिंग उपकरण काम कर रहे थे और न ही Emergency Exit की कोई व्यवस्था थी। सुरक्षा जोखिमों को देखते हुए दमकल विभाग ने इन 9 केंद्रों को तुरंत सील करने के निर्देश दिए हैं।

इन पैमानों पर हुई जांच

फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि निरीक्षण के दौरान 20 से अधिक कड़े मानकों की जांच की जा रही है। मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान दिया जा रहा है:

जांच के मुख्य बिंदु

विवरण

निकास द्वार (Exits)

गेटों की संख्या, चौड़ाई और पहुंच की सुगमता।

अलार्म सिस्टम

ऑटोमैटिक फायर डिटेक्शन और स्मोक मैनेजमेंट सिस्टम।

वाटर स्टोरेज

आग बुझाने के लिए कैप्टिव वॉटर टैंक और पंपिंग व्यवस्था।

इमरजेंसी लाइट

स्टैंडबाय पावर सप्लाई और एग्जिट साइन की दृश्यता।

भीड़ नियंत्रण

रिफ्यूजी एरिया और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की उपलब्धता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News