heavy rainfall: 30 अप्रैल और 1, 2 मई तक पूरे राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, पश्चिचमी विक्षोभ सक्रिय

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 03:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से अपना मिजाज बदलने वाला है। जहां एक ओर इस समय राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है, वहीं आने वाले दिनों में राहत की बूंदें गिरने वाली हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 29 अप्रैल से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ राज्य में दस्तक देने को तैयार है, जिससे पूरे प्रदेश में फिर से बारिश और तूफान की संभावना बन रही है।

 फिलहाल गर्मी ने किया बेहाल

राज्य के मैदानी इलाकों में सूरज की तपिश अब कहर ढाने लगी है। देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जैसे क्षेत्रों में दिन चढ़ते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगता है। पहाड़ी इलाकों में भी अब दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है, हालांकि रात में हल्की ठंड अब भी बनी हुई है।

 29 अप्रैल से बदलेगा मौसम का रुख

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 29 अप्रैल को पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश की शुरुआत हो सकती है। इसके बाद 30 अप्रैल से 2 मई तक राज्य भर में मौसम सक्रिय रहेगा और तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान झमाझम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर तेज़ हवाएं और गर्जना भी सुनने को मिल सकती है।

 येलो अलर्ट और एहतियात

आईएमडी ने 30 अप्रैल को हरिद्वार को छोड़कर राज्य के बाकी सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है, साथ ही बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी आशंका है। लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News