दिल्ली NCR का बदला मौसम, कहीं हल्की बारिश तो कहीं गरज के साथ पड़े छींटे

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 03:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। कई जगह हल्की बूंदा-बांदी हुई तो कहीं गरज के साथ छींटे पड़े। सफदरजंग वेधशाला ने 0.5 मिमी और पालम वेधशाला ने 0.6 मिमी बारिश दर्ज की।
PunjabKesari

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और आसमान में बादल छाए रहने के साथ अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानु मान जताया है। 
PunjabKesari

आईएमडी ने बुधवार को शहर में ‘रेड अलर्ट' जारी किया था। हालांकि वीरवार को काले बादल छाये रहने के बावजूद दिल्ली में लोग बारिश का इंतजार करते रहे। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में एक से 25 जुलाई के बीच 178.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि 30 वर्ष के सामान्य औसत 166.5 मिमी से करीब सात प्रतिशत अधिक है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News