दिल्ली में झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, कुछ इलाकों में जलभराव और जाम

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 09:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार रात रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद गुरुवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिनभर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे तक दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। IMD के आंकड़ों के मुताबिक, पूसा में 40 मिमी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 38 मिमी, सफदरजंग में 34 मिमी, नजफगढ़ में 23.5 मिमी, प्रगति मैदान में 22.1 मिमी, केवी नारायण में 20.5 मिमी, लोदी रोड पर 18.5 मिमी, केवी जनकपुरी में 18 मिमी और आयानगर में 13 मिमी बारिश हुई।

बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ और कुछ सड़कों पर जाम देखने को मिला। मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र का कहना है कि यह बारिश का सिलसिला 3 अगस्त तक जारी रह सकता है। इस बीच, बारिश की वजह से हवा की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार सुबह 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 58 दर्ज किया गया, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है।

गौरतलब है कि सीपीसीबी के मानकों के अनुसार AQI अगर 0-50 के बीच हो तो 'अच्छा', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101-200 के बीच 'मध्यम', 201-300 के बीच 'खराब', 301-400 के बीच 'बहुत खराब' और 401-500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Palak Chopra

Related News