IMD Rain Alert: 29, 30 अप्रैल और 1 मई को 9 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, किसानों के लिए अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 07:07 AM (IST)

नई दिल्ली:  देश के कई हिस्सों में गर्मी के बीच अब मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के 9 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यह अलर्ट आगामी तीन दिनों के लिए है, जिसमें पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक के इलाकों में तेज़ बारिश के आसार जताए गए हैं।

 किन राज्यों में होगी भारी बारिश?

IMD के अनुसार, सोमवार को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा:

  • केरल में सोमवार से बुधवार तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

  • ओडिशा में मंगलवार और बुधवार को तेज बारिश हो सकती है।

  • वहीं, झारखंड में बुधवार को बारिश का असर देखने को मिल सकता है।

  क्यों ज़रूरी है सतर्कता?

मौसम विभाग के मुताबिक, इन इलाकों में आंधी, बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने की भी आशंका है। ऐसे में किसानों, यात्रियों और आम जनता को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। पर्वतीय क्षेत्रों और नदियों के पास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।

 किसानों के लिए क्या है सलाह?

तेज़ बारिश से खड़ी फसलों, सब्ज़ियों और बागवानी पर असर पड़ सकता है। ऐसे में कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे बारिश के पूर्व अनुमान के आधार पर अपनी फसलों की सुरक्षा के इंतजाम पहले से कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News