Strong winds: 40 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाए, तेज बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 02:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में मौसम अचानक करवट बदल चुका है और इसका असर अब हर दिन और ज्यादा तीव्र होता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक के कई राज्यों में तेज बारिश, आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में मौसम का यह बदला मिजाज लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है। 

 उत्तर भारत में गरज-चमक और तेज हवाएं

लखनऊ रडार से मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ऊपर घने संवहनीय बादल (Intense Convective Clouds) मंडरा रहे हैं, जो मध्यम से तेज बारिश और गरज-चमक के साथ तूफानी हवाओं की आहट दे रहे हैं। कुछ क्षेत्रों में हवाएं 40 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है।
 

इन राज्यों के लिए जारी हुआ चेतावनी अलर्ट

 

  • उत्तर प्रदेश, उत्तर बिहार, पूर्वी उत्तराखंड: मध्यम बारिश, बिजली गिरने और तेज हवा का खतरा।

  • उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिम असम: गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और तूफान के आसार।

  • दक्षिण केरल और दक्षिण तमिलनाडु: हल्की बारिश और तूफानी हवाएं।

  • जम्मू-कश्मीर: बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा और हवाओं की रफ्तार 30–40 किमी/घंटा तक जा सकती है।

    दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी दिल्ली भी मौसम के इस बदलाव से अछूती नहीं है। 10 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहेंगे और आंधी के साथ 30–40 किमी/घंटा की हवाएं चल सकती हैं।

  • अधिकतम तापमान: 39–41°C

  • न्यूनतम तापमान: 22–24°C

11 अप्रैल को भी हालात लगभग समान रहेंगे, लेकिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बढ़ जाएगी। सुबह तेज़ हवाओं के बाद दिन चढ़ते-चढ़ते हवा की रफ्तार घटेगी, जबकि शाम को फिर हल्की तेजी देखी जा सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News