लद्दाख: फिर डराने लगा कोरोना, लेह में मास्क पहनना हुआ जरूरी...उल्लघंन करने पर भारी जुर्माना
punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 01:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के अचानक बढ़ने के बीच प्रशासन ने केंद्र शासित प्रदेश के लेह जिले में लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। जिलाधिकारी श्रीकांत बालासाहेब सुसे द्वारा जारी किए गए एक आदेशानुसार, कोरोनो वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लेह में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए मास्क पहनना अब अनिवार्य है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने पर 500 रुपए का जुर्माना भरना होगा। अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 28,411 हो गए। वहीं गुरुवार को 11 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। केंद्र शासित प्रदेश में अभी 78 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जिनमें से लेह में 77 और करगिल में एक उपचाराधीन मरीज है।