पथराव रोकने के लिए महबूबा का नया मास्टरप्लान

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 10:15 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पथराव एक समस्या बनता जा रहा है। सेना प्रमुख और सरकार की चेतावनियों के बावजूद पथरबाज बाज नही आ रहे हैं। अब सीएम महबूबा मुफ्ती ने पथराव की समस्या से निपटने के लिए नया मास्टरप्लान बनाया है। उन्होंने कहा कि सरकार हिंसा और पथराव में लिप्त युवाओं से बात करेगी। सीएम ने कहा कि, हम पथराव में संलिप्त युवाओं से बात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। हमारे युवक बहुत प्रतिभाशाली हैं और उन्हें जाल में फंसाया जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है कि युवाओं को इस स्थिति से बाहर निकाला जाए।


हाल ही में अनंतनाग संसदीय सीट के उपचुनाव के मद्देनजर जम्मू कश्मीर पुलिस ने पथरबाजी के आरोप में 18 युवकों को गिरफ्तार किया। दक्षिण कश्मीर में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे युवकों को हिरासत में लिया जो पथराव करने के आरोपी हैं। दो हफ्तों में करीब 135 युवकों को हिरासत में लिया गया। अधिकारिक जानकारी के अनुसार यह युवा स्थिति को खराब करने में लगे हुए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News