हम जम्मू कश्मीर में अपनी सरकार बनाएंगे :फारूक

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 01:02 PM (IST)

जम्मू : कश्मीर की तीन संसदीय सीटों पर नैशनल कान्फ्रेंस की जीत के बाद डा फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनावों में भी परचम फहराएगी। जम्मू में अपनी जीत का जश्र मनाने पहुंचे नैकां प्रधान और श्रीनगर संसदीय सीट से विजयी हुये अब्दुल्ला ने कहा कि आने वाले समय में जम्मू कश्मीर में नैकां की सरकार होगी। उन्होंने जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से विजयी होने के लिए बधाई दी वहीं यह भी कहा कि देश के पीएम किसी भी सूरत में धारा 370 और 35ए को नहीं तोड़ सकते हैं। फारूक ने कहा कि देश के लोगों को तोडऩे की जगह पीएम को उन्हें जोडऩे का काम करना चाहिये। फारूक ने कहा कि हम देश के सैनिक हैं दुश्मन नहीं। कोई कितना भी ताकतवर हो जाए पर हमसे हमारा अधिकार नहीं छीन सकता है।


वहीं जम्मू कश्मीर के लोगों को विधानसभा चुनावों के लिए अब्दुल्ला ने एक नया लॉलीपॉप भी दिया। उन्होंने कहा कि जीतने के बाद नैकां तीनों प्रांतों को अलग-अलग स्वायत्ता देगी। फारूक ने कहा कि लोगों ने हमपर भरोसा दिखाया है। हम जीत का लक्ष्य तय करेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी देश की बात करते हैं तो शांति के लिए आवश्यकता है कि पड़ोसी के साथ संबंध बेहत्तर बनाए जाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News