कठुआ के चक सज्जन में बारिश से तालाब बन जाती है गलियां, पार करने में होती है मुश्किल

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 07:37 PM (IST)

कठुआ  : बारिश के चलते बदहाल गलियों की हालत से परेशान चक सज्जन के लोगों ने रोष जताया है। बारिश के चलते मोहल्ले की गलियों में पानी भ्भरने से आवाजाही में परेशानियां आ रही हैं। रोष जता रहे वेद प्रकाश, मोहम्मद सलीम, आशा रानी ने कहा कि यहां गलियों एवं नालियों की मांग प्रशासन सहित नुमाइंदों से की जा चुकी है लेकिन अब तक इस दिशा मेें कोई कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने कहा कि करीब दो दर्जन घरों के लोग परेशान हैं जबकि प्रशासन ने भी उनकी समस्या के समाधान को कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में यहां तालाब की स्थिति बन जाती है और कई दिनों तक मार्ग पर पानी जमा रहता है।

 

पानी जमा रहने से कई जीव जंतुओं का भय बना रहता है। स्कूली बच्चों को खासकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने यहां पानी की निकासी और गलियों के निर्माण को लेकर कदम न उठाए तो वह आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने नालों की उचित सफाई एवं पानी के निकासी के प्रबंध करने की मांग भी की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News