chenab river : सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा पाकिस्तान के विनाश का संकेत- सियालकोट से उठी डर की लहर
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 01:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को एक अप्रत्याशित मोर्चे पर घेरा—पानी के जरिये। इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने 1960 की सिंधु जल संधि को आंशिक रूप से निलंबित करने का फैसला लिया, जो अब पाकिस्तान के लिए एक नई चुनौती बनकर उभर रही है।
चेनाब सूखने लगा, किसानों में डर
पाकिस्तान के सियालकोट और आसपास के इलाकों में चेनाब नदी का जलस्तर लगातार गिरता दिख रहा है। ताजा सैटेलाइट तस्वीरों में नदी के बहाव में आई गिरावट ने वहां की जनता को चिंता में डाल दिया है। सियालकोट के एक किसान, नदीम शाह, ने कहा, "अगर भारत ने पानी रोका, तो हमारा गांव रेगिस्तान में बदल जाएगा। हमारी फसलें मर जाएंगी और हम भूखे मरने को मजबूर होंगे।"
Blood and water will not flow together!
— Ashok Singhal (@TheAshokSinghal) April 30, 2025
In just 3 days, Chenab river is gasping; flow nearly gone. Satellite doesn’t lie.
Pakistan can now cry and fill its rivers with tears. pic.twitter.com/8NeidpKOOP
चेनाब, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की जीवनरेखा मानी जाती है, कृषि और पीने के पानी का अहम स्रोत है। जल प्रवाह में यह अचानक आई कमी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था—खासतौर से खेती पर बुरा असर डाल सकती है।
पाकिस्तान का आरोप: भारत ने बिना चेतावनी झेलम में छोड़ा पानी
पाकिस्तानी अधिकारियों का दावा है कि भारत ने बिना पूर्व सूचना दिए झेलम नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ा, जिससे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि अभी तक इस दावे की कोई अंतरराष्ट्रीय पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तान ने भारत के कदम को "अंतरराष्ट्रीय संधियों का उल्लंघन" बताया है और संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की मांग की है।
आतंक के खिलाफ भारत का निर्णायक मोड़
पहलगाम हमला कश्मीर में सक्रिय पाक-समर्थित आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने अंजाम दिया था, जिसने खुले तौर पर इसकी जिम्मेदारी ली। इसके बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए:
-
पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र बंद कर दिया,
-
अटारी चेकपोस्ट पर आवाजाही रोक दी,
-
सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा निलंबित कर उन्हें देश छोड़ने का आदेश दे दिया।
अमेरिका ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ सहयोग का भरोसा जताया। मिस्र, फ्रांस और यहां तक कि तालिबान सरकार ने भी हमले की निंदा की है। वहीं, कतर और सऊदी अरब जैसे क्षेत्रीय खिलाड़ी दोनों देशों से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं।